उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने यूपीवीसी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का किया उद्घाटन

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने यूपीवीसी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का किया उद्घाटन

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना/नालंदा। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Industry Minister Shahnawaz Hussain) ने आज नालंदा (Nalanda) में एक यूपीवीसी मैनुफैक्चरिंग यूनिट (UPVC Manufacturing Unit) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पटना (Patna) के नजदीक होने के कारण नालंदा में उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं। लोकप्रिय टूरिज्म डेस्टिनेशन होने की वजह से भी यहां […]
पटना/नालंदा। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Industry Minister Shahnawaz Hussain) ने आज नालंदा (Nalanda) में एक यूपीवीसी मैनुफैक्चरिंग यूनिट (UPVC Manufacturing Unit) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पटना (Patna) के नजदीक होने के कारण नालंदा में उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं। लोकप्रिय टूरिज्म डेस्टिनेशन होने की वजह से भी यहां रुझान ज्यादा है।
उन्होंने जानकारी दी कि नालंदा में 528 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं, जिनमें से 428 करोड़ का निवेश प्रस्ताव इथेनॉल सेक्टर से जुड़ा है, जबकि अन्य फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल व दूसरे उद्योगों के लिए। उन्होंने यह भी कहा कि हर जिले पर उनकी समान दृष्टि है। हर जिले में उद्योगों के लिए प्रयास के साथ वे ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (One District One Product) के फार्मूले पर भी बारीकी से काम कर रहे हैं।
नालंदा में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चाहे बिहार के युवा हों या कारोबारी, इस वक्त हर किसी के प्रोत्साहन के लिए बेहतरीन योजनाएं सरकार (Government) द्वारा लाई गई हैं। शाहनवाज हुसैन ने नालंदा पहुंचने के बाद पटेल एग्रिइंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के राईस मिलिंग यूनिट और पटेल वेयर हाउसिंग प्रा.लि. के यूनिट का भी दौरा किया।
नालंदा के पटेल एग्रिइंडस्ट्रीज के ब्यॉल राइस मिलिंग की क्षमता की 72 मिट्रिक टन प्रति घंटा है और 1500 मेट्रिक टन प्रति दिन। नालंदा के पटेल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज द्वारा तैयार सोनम, कतरनी, आईआर 64, बासमती, सोना मसूरी व अऩ्य चावल देश के कई राज्यों के साथ लंदन, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नेपाल भी जाता है। लंदन में यहां का ब्राउन राइस खूब पंसद किया जाता है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम