शराब तस्करी में लगे मुंद्रिका बस से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
भागलपुर। जिले के अमडंडा थाना (Amdanda Police Station) पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छटपटिया के समीप झारखंड (Jharkhand) के महागामा से भागलपुर (Bhagalpur) जा रही मुद्रिका बस (Mudrika Bus) से भारी मात्रा में विदेशी शराब (Wine) बरामद करते हुए बस चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बबलू कुमार […]
भागलपुर। जिले के अमडंडा थाना (Amdanda Police Station) पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छटपटिया के समीप झारखंड (Jharkhand) के महागामा से भागलपुर (Bhagalpur) जा रही मुद्रिका बस (Mudrika Bus) से भारी मात्रा में विदेशी शराब (Wine) बरामद करते हुए बस चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी बबलू कुमार (SHO Bablu Kumar) ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के महागामा से बडीनाकी सड़क के रास्ते मुंद्रिका बस में विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बिहार के भागलपुर पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद बस रोककर तलाशी ली गई तो इम्पीरियल ब्लू 375 एम एल की 264 बोतल, इम्पीरियल 750 एम एल की 108 बोतल, सिग्नेचर 750 एम एल की 8 बोतल, ब्लैंडर प्राइड 750 एम एल की 6 बोतल कुल 386 बोतल (190. 5 लीटर) विदेशी शराब बरामद किया गया।
पकड़े गया बस ड्राइवर अमडंडा थाना क्षेत्र के सठियारी बमिया गांव निवासी स्वर्गीय नेमानी मंडल, खलासी संजीव कुमार पिता सियाराम महतो बेगूसराय और सुनिल कुमार चौधरी पिता राजकुमार चौधरी भागलपुर अलीगंज रूप में हुई है।
फिलहाल पुलिस तीनों को न्यायिक हिरासत (Arrest) में ले कर पूछताछ कर रही है। सुनिल कुमार ने बताया कि बराबर इस रास्ते से बस के जरिए शराब की ढुलाई होती थी। चार दिन पहले भी इस रास्ते इसी बस के जरिए शराब के खेप गई थी। इस बस में यात्री सफर नहीं करते थे सिर्फ विदेशी शराब की ढुलाई की जाती है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
13 Dec 2025 09:59:17
राजनन्दन कुमार l बीएनमकल्याणपुर l पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना हाजत में शुक्रवार की देर रात एक कैदी की...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments