बाढ़ की वजह से उत्तर बिहार में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
पटना/दरभंगा/मुजफ्फरपुर। बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है। मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज (Muzaffarpur- Narkatiyaganj) रेलखंड के सगौली- मझौलिया (Sagauli- Majhauliya) व दरभंगा- समस्तीपुर (Darbhanga-Samastipur) रेलखंड के मुक्तापुर रेल पुल पर बाढ़ के पानी के दबाव के कारण रविवार को भी उत्तर बिहार में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा।
पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने बताया कि समस्तीपुर मंडल द्वारा संचालित जयनगर- दरभंगा व नरकटियागंज होते ही चलने वाली सभी ट्रेनें बदले रूट से चलीं, जबकि दोनों रूटों से चलने वाली 12 ट्रेनें सोमवार तक के लिए रद्द कर दी गई हैं। इससे महीनों पूर्व टिकट लेने वाले यात्रियों को ऐन वक्त पर अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी।
उन्होंने बताया कि पवन एक्सप्रेस व शहीद समेत कई ट्रेनें जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से चलायी गई है। यह ट्रेन जयनगर, मधुबनी, सकरी, दरभंगा व समस्तीपुर समेत सात स्टेशनों पर रद्द रही। इन स्टेशनों के बड़ी संख्या में यात्री मुजफ्फरपुर पहुंचकर पवन एक्सप्रेस में सवार हुए।
इसी तरह सप्तक्रांति एक्सप्रेस मोतीपुर, मेहसी, चकिया व मोतिहारी समेत 11 स्टेशनों पर रद्द रही। यह ट्रेन हाजीपुर रूट से चली। मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रूट से चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी के रास्ते दरभंगा पहुंची। दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस सीतामढ़ी, सिकटा व नरकटियागंज के रास्ते चलायी जा रही है। 05161 मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह स्पेशल, 05162 मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर स्पेशल, 05216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल, 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल, 05215 मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज, 05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments