बसपा सुप्रीमो मायावती ने उप्र की नई जनसंख्या नीति पर उठाया सवाल
लखनऊ। बसपा (BSP) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Ex CM Mayawati) ने योगी सरकार (Yogi Government) की नई जनसंख्या नीति और जनसंख्या नियंत्रण हेतु लाये जा रहे नये बिल पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि इसमें लोगों को गम्भीरता कम और चुनावी स्वार्थ ज्यादा लग रहा है।
मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘यूपी सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के लिए लाया जा रहा नया बिल, इसके गुण दोष से अधिक इस राष्ट्रीय चिंता के प्रति उनकी गम्भीरता व इसकी टाइमिंग को लेकर सरकार की नीति व नीयत दोनों पर शक व सवाल खड़े कर रहा है, क्योंकि लोगों को इसमें गम्भीरता कम व चुनावी स्वार्थ ज्यादा लग रहा है।’’
बसपा सुप्रीमो (BSP Supremo) ने दूसरे ट्वीट में लिखा है, ‘‘अगर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर यूपी भाजपा
(BJP) सरकार थोड़ी भी गम्भीर होती तो यह काम सरकार को तब ही शुरू कर देना चाहिये था, जब इनकी सरकार बनी थी और फिर इस बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करती तो अब यहां विधानसभा चुनाव के समय तक इसके नतीजे भी मिल सकते थे।’’
मायावती ने कहा कि यूपी व देश की जनसंख्या को जागरुक, शिक्षित व रोजगार युक्त उसे देश की शक्ति व सम्मान में बदलने में विफलता के कारण भाजपा अब कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार की तरह ही जोर जबरदस्ती व अधिकतर परिवारों को दंडित करके जनसंख्या पर नियंत्रण करना चाहती है जो जनता की नजर में घोर अनुचित है।
गौरतलब है कि योगी सरकार ने 11 जुलाई को नई जनसंख्या नीति (New Population Policy) जारी की है। इस नीति पर पहले समाजवादी पार्टी ने सवाल खड़ा किया और अब बसपा सुप्रीमो ने भी उंगली उठा दी है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments