
रक्षा मंत्री से कैमूर में सैनिक स्कूल खोलने की मांग
भभुआ। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री (Minority Welfare Minister) एवं चैनपुर विधायक मोहम्मद जमा खान (Chainpur MLA Md. Jama Khan) ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) को पत्र लिखकर भभुआ (Bhabhua) में सैनिक स्कूल खोलने का अनुरोध किया है।
पत्र में मंत्री ने कहा है कि शाहाबाद क्षेत्र में एक भी सैनिक स्कूल नहीं हैं। शाहाबाद आजादी की लड़ाई के योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती है। इस क्षेत्र के अधिकतम संख्या में सैनिकों ने अपने देश के लिए बलिदान दिया है। आज भी काफी संख्या में सैनिक सेना में अपनी सेवा दे रहे हैं। इस क्षेत्र में एक सैनिक स्कूल खुलने की जरूरत महसूस की जा रही है। शाहाबाद क्षेत्र अंतर्गत कैमूर (Kaimur) जिला में सैनिक स्कूल (Military School) खुलने से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (Education), अनुशासन एवं देश के प्रति समर्पण की भावना पैदा होगी। जिससे सभी बच्चों के साथ देश का भी सर्वांगीण विकास होगा।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments