लूट की रकम के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
सहरसा। नौ लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस की तत्परता से सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त तीन अपराधियों (Criminal) को लूट की रकम एवं चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
एसपी लिपि सिंह (SP Lippi Singh) ने अपने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि विगत 11 जुलाई को 9.20 बजे रात्रि में प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक सह थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि बख्तियारपुर सहरसा मार्ग के सुलिन्दाबाद गांव के पास बोलेरो पीक अप वाहन पर अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली फायर कर करीब 9 लाख रुपये लूट ली गई है । इस संबंध में वादी संजय डिडवानिया के लिखित आवेदन पर सदर थाना कांड संख्या 553/21 धारा 394 भा द वि के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया।
एसपी ने कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार (Sub-Divisional Police Officer Santosh Kumar) के नेतृत्व में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह सदर थानाध्यक्ष निशिकांत भारती (trainee deputy superintendent of police Nishikant Bharti) , अपर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राजमणि (Additional Police Inspector Rajmani), तकनीकी शाखा प्रभारी मंगलेश कुमार मधुकर (technical branch in-charge Manglesh Kumar Madhukar) एवं सिपाही अमर कुमार की टीम गठित किया गया। अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल पर पहुंचने पर बोलेरो पिकअप के ड्राइवर द्वारा दिए गए बयान एवं तकनीकी आधार पर आए साक्ष्य दोनों में भिन्नता पाई गई।
एसपी सिंह ने बताया इस संबंध में ड्राइवर हरेराम यादव ग्राम ऐनी, ओपी बलवाहाट से कडाई से पुछताछ करने पर अपने साथियों का नाम उजागर किया। उन्होंने बताया कि साक्ष्य में भिन्नता के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर हरेराम यादव ने अपने साथ नरेश यादव,ग्राम दुधैला, थाना सोनबरसा कचहरी, सुभाष यादव,ग्राम मधुबन थाना बख्तियारपुर को लूट की रकम 10 लाख 5 हजार 710 रुपये एवं लूट में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया। श्रीमती सिंह ने बताया बताया कि लूट की घटना पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा सभी व्यापारियों को पूर्व सूचना देने की बात बता दी गई है। वही बैंक एवं सीएसपी संचालक को भी 50,000 से अधिक की राशि जमा या निकासी करने पर पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गये हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments