यात्री बस खाई में पलटी, दो व्यक्ति की मौके पर मौत
दरभंगा। थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवर नगर में बुधवार को लहेरियासराय (Laheriyasarai) से समस्तीपुर (Samastipur) जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। जिसमें कई यात्री घायल हो गए। जबकि दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल (Injured) लोगों को बस से निकालकर अस्पताल (Hospital) भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चलाते हुए इसकी सूचना एनडीआरएफ (NDRF) को दी गई। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू (Rescue) कर खाई में पड़ी बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक बताया जाता है कि लहेरियासराय से सुबह सात बजे समस्तीपुर के लिए बस निकली और कुंवर नगर में अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में ठोकर मारते हुए खाई में पलट गई। खाई में पलटने से दो लोगों की मौत (Death) मौके पर ही हो गई। फिर स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए डीएमसीएच (DMCH) अस्पताल भेजा गया। इस बीच सूचना के बावजूद देर से पहुंची पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। जिसके बाद बहादुरपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर सड़क को खाली करवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना सुबह के लगभग 7:30 बजे की है। लहेरियासराय से समस्तीपुर के लिए बस जा रही थी। बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा कई बार लहेरियासराय थाना को फोन किया। जिसके बाद थाना से बात हुई और तकरीबन एक घंटा लेट से मौके पर पुलिस पहुंची। इस दैरान लोगों ने निजी पोकलेन को बुलाकर स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। जिस बाबत प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रामकृष्णा बताते हैं कि समस्तीपुर जा रही बस सैदनगर स्थित कुंवर नगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की जानकारी हम लोगों को दी गई। सूचना मिलने के बाद हमलोगो ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य करते हुए सभी घायलों को अस्पताल भेजा। सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एक दर्जन के करीब लोग घायल हैं। फिलहाल जिनका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments