बढ़ती कीमत के खिलाफ कांग्रेस का साइकिल जुलूस

बढ़ती कीमत के खिलाफ कांग्रेस का साइकिल जुलूस

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
भागलपुर। बिहार कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता सह भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा (MLA Ajit Sharma) के नेतृत्व में बुधवार को पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel), रसोई गैस एवं आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कचहरी चौक (Kachahari Chowk) से स्टेशन चौक तक एक साईकिल जुलूस निकाला गया। जिसमें काफी संख्या में कांग्रेस […]

भागलपुर। बिहार कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता सह भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा (MLA Ajit Sharma) के नेतृत्व में बुधवार को पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel), रसोई गैस एवं आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कचहरी चौक (Kachahari Chowk) से स्टेशन चौक तक एक साईकिल जुलूस निकाला गया। जिसमें काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता शामिल हुए।

जुलूस महात्मा गांधी पथ, घन्टाघर चौक, राजेन्द्र प्रसाद रोड, खलीफाबाग मुख्य बाजार, एमपी. द्विवेदी रोड होते हुए स्टेशन चौक तक पहुंचा। स्टेशन चौक पर जनता को संबोधित करते हुए विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल की कीमत 73 डॉलर प्रति बैरल रहने के बावजूद देश में पेट्रोल 100 रुपये और डीजल 97 रुपये प्रति लीटर की गई। जबकि कांग्रेस (Congress) की सरकार के समय में कच्चे तेल की कीमत 141 डॉलर प्रति डॉलर के बावजूद पेट्रोल 60 रुपये एवं डीजल 46 रुपये मात्र था। जिसकी वजह से उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत में बेतहासा वृद्धि हुई है।

विधायक शर्मा ने भागलपुर की जनता को आश्वस्त किया कि आपके प्रतिनिधि के रूप में जनता की समस्याओं को उनकी आवाज बनकर सरकार (Government) के खिलाफ संघर्ष करता रहूंगा इसके लिए मुझे कोई भी कीमत क्यों नहीं चुकानी पड़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष परवेज जमाल ने कहा कि पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ हमारा संघर्ष अंजाम तक पहुंचने तक जारी रहेगा।

जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विपिन बिहारी यादव ने कहा कि कांग्रेस जनता की समस्या के निदान के प्रति प्रतिबद्ध है। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कोमल सृष्टि ने कहा कि मंहगाई की मार का सीधा असर महिला पर पड़ता है। महिलाएं इससे सरकार में सबसे ज्यादा शोषण का शिकार रही है। इसलिए इस सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी है।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम