महापौर और नगर आयुक्त के बीच की खींचतान से विकास रहा बाधित

महापौर और नगर आयुक्त के बीच की खींचतान से विकास रहा बाधित

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
सागर सूरज मोतिहारी। मोतिहारी नगर निगम (Motihari Municiple Corporation) के महापौर अंजु देवी (Mayor Anju Devi) के विरुद्ध कूल 38 निर्वाचित वार्ड पार्षदों मे से 30 वार्ड पार्षदों के दवारा हस्ताक्षरित अविश्वास प्रस्ताव के बाद ज़िले के सियासी हल्कों मे राजनीति तेज़ हो गयी है। क्योंकि महापौर और विक्षुब्ध गुट के ज़्यादातर पार्षद भाजपा समर्थित […]

सागर सूरज

मोतिहारी। मोतिहारी नगर निगम (Motihari Municiple Corporation) के महापौर अंजु देवी (Mayor Anju Devi) के विरुद्ध कूल 38 निर्वाचित वार्ड पार्षदों मे से 30 वार्ड पार्षदों के दवारा हस्ताक्षरित अविश्वास प्रस्ताव के बाद ज़िले के सियासी हल्कों मे राजनीति तेज़ हो गयी है।

क्योंकि महापौर और विक्षुब्ध गुट के ज़्यादातर पार्षद भाजपा समर्थित है, ऐसे मे ज़िले के विपक्षी पार्टियां भी अपना मोर्चा खोल दिया है। आरोप- प्रत्यारोप का दौर चालू है। आरोप है की महापौर अंजु देवी और नगर आयुक्त सुनील कुमार की अकर्मण्यता और तानाशाही इस कदर सर चढ़ कर बोलने लगी की मामला भाजपा समर्थित ज़्यादातर पार्षदों ने अपनी ही पार्टी के महापौर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव तक पहुंचा दिया इस कदर अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो महापौर की कुर्सी जानी तय प्रतीत हो रही है। 

विक्षुब्ध पार्षदों ने महापौर पर तानाशाही, भ्रष्टाचार और अकर्मण्यता का लगाया आरोप 

आरोप है कि  ज़िले मे राष्ट्रीय जनता दल के अलावे काँग्रेस (Congress) ने भी भाजपा (BJP) के स्थानीय विधायक सह नितीश कैबिनेट के मंत्री प्रमोद कुमार (MLA & Minister Pramod Kumar) के ऊपर इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किए है।

विक्षुब्ध गुट का नेतृत्व करते हुए पार्षद गुलरेज शहजाद (Gulrej Shahjad) ने कहा है कि इस मामले को राजनीतिक रंग देने भूसे पर लाठी पीटने जैसा है। वर्तमान महापौर के अकर्मण्यता के कारण बिहार का स्वक्षता मे नंबर एक मोतिहारी नगर निगम अब पंद्रहवें स्थान पर चला गया है। पूरे कोरोना काल में महापौर कुम्भकर्णी निद्रा में सोए रहे और जनता हम पार्षदों को बुरा-भला कहती रही। चाहे गंदगी हो या सुअरों और आवारा मवेशियों का आतंक हर मामले में महापौर व नगर आयुक्त निकम्मा साबित हुए।

 युवा राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व जिलाध्यक्ष हामिद रज़ा ने लगाये गंभीर आरोप

इधर युवा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व जिलाध्यक्ष हामिद रज़ा उर्फ राजू खान (Hamid Raja) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए आरोप लगाया है कि नगर आयुक्त सुनील कुमार (Municipal Commissioner Sunil Kumar) शुरू से ही भ्रष्टाचार को लेकर चर्चे मे रहे है और सूबे के कानून मंत्री प्रमोद कुमार के नजदीकी संबंधी भी है। आरोप लगाया की मंत्री अपने रिस्तेदार नगर आयुक्त सुनील कुमार को उनके कु-कृत्यों से बचाने को लेकर अविश्वास प्रस्ताव अपने ही पार्टी समर्थित महापौर पर लगवाये है।

 इधर नगर आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित पत्र वार्ड पार्षदों ने दिया है। जिस पत्र को वह महापौर के पास भेज देंगे। 13 दिन के अंदर अगर महापौर द्वारा बैठक नहीं बुलाई जाती है तो पार्षदों की खुद से बैठक सम्पन्न की जायेगी।

अविश्वास प्रस्ताव के बाद आरोप -प्रत्यारोप जारी

बता दें कि नगर निगम की महापौर अंजू देवी और नगर आयुक्त सुनील कुमार के बीच जारी खींचतान के कारण विकास कार्यों पर प्रभाव पड़ा रहा। जिस कारण डीएम (DM) ने जिला लोक शिकायत पदाधिकारी को विशेष पदाधिकारी के रुप में नगर निगम में प्रतिनियुक्त किया है। हालांकि, इस पूरे मामले पर महापौर अंजू देवी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम