वाह रे सुशासन दारोगा से 1.2 लाख रुपये की छिनैती
बगहा। पश्चिम चम्पारण नरकटियागंज के शिकारपुर थाना (Shikarpur Police Station) क्षेत्र के शिवगंज चौक पर बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में पैसा जमा करने जा रहे एक दारोगा (Inspector) से अपराधियों (Criminal) ने एक लाख दो हजार रुपये मंगलवार को छीन लिया। पीड़ित ने थाना में शिकायत कर अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है।
मामले में पीड़ित दारोगा गौनाहा थाना (Gaunaha Police Station) के बेलवा बहुअरी गांव का निवासी है। पीड़ित ने बताया कि वह बैंक ऑफ इंडिया में रुपये जमा करने आया था। बैंक ऑफ इंडिया शाखा से उसने जमा फार्म लिया और फार्म भरने के समझ नहीं आने के कारण वह बैंक के नीचे आया। निचले तल्ले पर स्थित पीएनबी बैंक में बैठा एक व्यक्ति से उसने जमा फार्म भरने को कहा। वह व्यक्ति फार्म लेकर भरने लगा।
इसी बीच फार्म भरने वाले व्यक्ति ने बैंक के कतिपय कागजात मांगे। जब वह कागजात अपने पॉकेट से निकालने लगा, तो उक्त अज्ञात व्यक्ति उसके झोले में रखे 1.2 लाख रुपये लेकर भागने लगा। वह उसके पीछे भी गया, किन्तु वह पकड़ में नहीं आ सका। हैरानी की बात ये है कि जहां पर घटना हुई है, वहां पुलिस के जवान भी तैनात रहते हैं। फिर भी अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देना पुलिस के लिए सिर दर्द बनी है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन (Trainee DSP cum SHO Saddam Hussain) ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments