एचपीसीएल के महाप्रबंधक का अपहरण कर भाग रहे चार बदमाशों को पुलिस ने कार सहित दबोचा

एचपीसीएल के महाप्रबंधक का अपहरण कर भाग रहे चार बदमाशों को पुलिस ने कार सहित दबोचा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी। एसपी नवीन चंद्र झा (SP NAVIN CHANDRA JHA) के निर्देश पर एचपीसीएल (HPCL) में काम करने वाले गैस बॉटलिंग प्लांट, हरसिद्धि के जीएम सौरभ झलानी का अपहरण कर भाग रहे चार बदमाशों को पुलिस ने कार सहित दबोच लिया है। पुलिस को सूचना मिली कि एसपी कंस्ट्रक्शन के अंतर्गत काम करने वाले महाप्रबंधक सौरभ […]

मोतिहारी। एसपी नवीन चंद्र झा (SP NAVIN CHANDRA JHA) के निर्देश पर एचपीसीएल (HPCL) में काम करने वाले गैस बॉटलिंग प्लांट, हरसिद्धि के जीएम सौरभ झलानी का अपहरण कर भाग रहे चार बदमाशों को पुलिस ने कार सहित दबोच लिया है। पुलिस को सूचना मिली कि एसपी कंस्ट्रक्शन के अंतर्गत काम करने वाले महाप्रबंधक सौरभ झलानी (GM SAURABH JHALANI) का कुछ लोग अपहरण कर मोतिहारी-बेतिया रोड की तरफ भाग रहे हैं। सूचना प्राप्त होते ही अविलंब त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर डीएसपी (SADAR DSP) के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर छपवा चौक पर वाहन चेकिंग किया जाने लगा। इस दौरान वहांं से एक क्विड कार उजला रंग बीआर 06 बीए 3243 गुजर रही थी जिसे पुलिस ने जब जांच-पड़ताल केेे लिए रोका तो पुलिस को देखते ही उक्त गाड़ी में सवार चालक कार को बेतिया की तरफ भगाने की कोशिश किया तब तक पुलिस टीम द्वारा कार के साथ सभी को पकड़ लिया गया। कार में बैठे लोगों से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि उक्त अपहृत सौरभ झलानी एवं चार अपहरणकर्ता कार में बैठे हुए हैं, जिनको सकुशल बरामद करते हुए इस घटना में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संदर्भ में सुगौली थाना कांड संख्याा- 314/21 सोमवार, धारा- 363, 365, 386, 506 भादवि दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में पश्चिमी चंपारण बेतिया जिले के मझौलिया थाना अन्तर्गत परसा गांव निवासी विशम्बर सिंह का बेटा जयनिश कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत बसंत बिहार निवासी अमरदेव प्रसाद का बेटा बृजमोहन कुमार भारती, वशिष्ठ सिंह का बेटा अविनाश सिंह तथा पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मनिया पांडे टोला निवासी विष्णु देव पांडे का बेटा अजय पांडे का नाम शामिल है। पुलिस टीम में सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, सुगौली थानाध्यक्ष विवेक कुमार, पुअनि मसरुर आलम सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे। गैस बॉटलिंग प्लांट के जीएम सौरभ झलानी ने बताया कि चार अपहरणकर्ताओं में से वो दो अपहरणकर्ता को पहचान रहे हैं, वो लोग इनसे दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे जब इन्होंने देने से इनकार किया तो बदमाशों ने पूर्व से सोची समझी साजिश के तहत जबरदस्ती अपहरण की नियत से कार में बिठाकर भागने लगा जहां पुलिस के जाल में बदमाश फंस गया।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम