लंबे इंतजार के बाद बज गयी पंचायत चुनाव की डुगडुगी

लंबे इंतजार के बाद बज गयी पंचायत चुनाव की डुगडुगी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) की मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने प्रत्येक चरण का पूरा विवरण जारी कर दिया है। आयोग ने बताया है कि किस तारीख को कितने प्रखंडों में वोट डाले जायेंगे। अधिसूचना के जारी होते ही राज्य में आदर्श आचार […]

पटना। बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) की मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने प्रत्येक चरण का पूरा विवरण जारी कर दिया है। आयोग ने बताया है कि किस तारीख को कितने प्रखंडों में वोट डाले जायेंगे। अधिसूचना के जारी होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। अब किसी भी नई योजना का आरंभ नहीं हो सकेगा। हालांकि, पुरानी योजनाएं जारी रहेंगी।

चुनाव के लिए मतदान 11 चरणों में होंगे। अधिसूचना जारी होने के साथ उम्मीदवार अब बुधवार से छह अलग-अलग पदों के लिए नामांकन कर सकेंगे। नामांकन के लिए उनको सात दिनों का समय मिलेगा। आयोग ने नामांकन पत्र भरने, जांच और नाम वापसी के समय निर्धारित कर दिए हैं। मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार 11 बजे दिन से शाम चार बजे तक नामांकन कर सकेंगे।

जिन जिलों में बाढ़ नहीं है, वहां पहले मतदान कराए जाएंगे। इसके बाद बाढग्रस्त क्षेत्रों में चरणवार मतदान कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन के लेकर जारी निर्देश में कहा है कि अधिसूचना के अगले दिन से सातवें दिन तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। यदि नामांकन के अंतिम दिन सार्वजनिक अवकाश होगा तो नामांकन की मियाद एक दिन बढ़ाई जा सकेगी। राज्य में करीब ढ़ाई लाख पदों के लिए आठ से दस लाख उम्मीदवारों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरी के पदों के लिए नामांकन किया जाएगा।

बिहार निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के मुताबिक बिहार में इस बार 11 चरणों में मतदान संपन्न होंगे, जो 24 सितम्बर से शुरू होकर 12 दिसम्बर को सम्पन्न होगा। 24 सितम्बर को पहला, 29 सितम्बर को दूसरा, 08 अक्टूबर को तीसरा, 20 अक्टूबर को चौथा, 24 अक्टूबर को पांचवा, 03 नवम्बर को छठा, 15 नवम्बर सातवां, 24 नवम्बर को आठवां, 29 नवम्बर को नौवां, 08 दिसम्बर को दसवां और 12 दिसम्बर को आखिरी और 11वें चरण की वोटिंग होगी।

24 सितम्बर को पहले चरण में बिहार के 10 जिले में वोटिंग होगी। इसमें कुल 12 प्रखंडों में वोट डाले जायेंगे। पहले चरण में कैमूर, रोहतास, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल जिले में वोट डाले जायेंगे। इसी 29 सितम्बर को दूसरा चरण में 34 जिला के 48 प्रखंडों में वोट डाले जायेंगे। 08 अक्टूबर को तीसरा चरण में 35 जिला के 50 प्रखंड में वोट डाले जायेंगे।

इसी तरह 20 अक्टूबर को चौथा चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंड, 24 अक्टूबर को पांचवां चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंड, 03 नवंबर को छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंड, 15 नवंबर को सातवां चरण में 15 जिलों के 11 प्रखंड, 24 नवंबर को आठवां चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड, 29 नवंबर को नौवां चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडा, 0 8 दिसम्बर को दसवें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंड और 12 दिसम्बर को आखिरी और 11वें चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों वोटिंग होगी। सबसे आखिरी में बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में मतदान होगा।

इस बार कुल 2 लाख 59 हजार 260 पदों पर निर्वाचन होगा। इसमें मुखिया व सरपंच के लिए क्रमश: 8387 पदों पर चुनाव होगा। साथ ही वार्ड सदस्य के लिए 01 लाख 14 हजार 667, पंचायत समिति के लिए 11491, जिला परिषद सदस्य के लिए 1161 एवं पंच के एक लाख 14 हजार 667 पदों पर चुनाव होना है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई एक...
कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू
कोटवा में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने 5 लोगों को रौंदा, एक दर्जन से अधिक घायल
चोरों को पकड़ने गई मोतिहारी पुलिस के चार सदस्य खुद चोरी मे गिरफ्तार
Violent Clash Leads to MGCU Suspension of Five Students
तुरकौलिया मे अतिक्रमणकारियों पर शामत
मोतिहारी मे वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष की गोलीमार हत्या

Epaper

YouTube Channel

मौसम