दिनदहाड़े डकैतों ने हथियार के बल पर मोतिहारी के सबसे बड़े बैंक में की डकैती

दिनदहाड़े डकैतों ने हथियार के बल पर मोतिहारी के सबसे बड़े बैंक में की डकैती

2 माह में पौने 2 करोड़ की डकैती और लूट

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On
भारत और नेपाल सीमा के समीप अपराधी अपराध कर नेपाल भाग जाते हैं। 5 दिन के भीतर पांच डकैती होने के बाद अपराधियों ने पुलिस की पोल खोल दी है

loot

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

मोतिहारी जिला में अपराधियों का हौसला आसमान को छू रहा है। पुलिस का खौफ तो अपराधियों के अंदर से दिख ही नहीं रहा है। अपराधी सरेआम अपराध कर चला जाता है, और पुलिस अपने हाथ पर हाथ धरकर बैठी रहती है। अब अपराधी दूसरे जिला में भी सक्रिय हो गए हैं| भारत और नेपाल सीमा के समीप अपराधी अपराध कर नेपाल भाग जाते हैं। 5 दिन के भीतर पांच डकैती होने के बाद अपराधियों ने पुलिस की पोल खोल दी है|

विगत कुछ दिनों में भारत और नेपाल सीमा के समीप अपराध को बढ़ता देखकर पुलिस मुख्यालय पटना से एक कंपनी बिहार विशेष सशस्त्र बल, अश्वरोही दल एवं एसटीएफ की चिता कंपनी को जिला के अंदर तैनात किया गया है। एसपी कन्तेश कुमार मिश्रा ने इन सभी पुलिस बलों को तैनाती सीमावर्ती क्षेत्रों में की है।

बताया जा रहा है कि 12 अप्रैल को चकिया के बजरंगी नगर मोहल्ले मे दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर 48 लाख रुपए की डकैती की। अभी तक 48 लाखों रुपए हुए मैं से पुलिस ने अब तक सिर्फ 2 लाख बरामद किए हैं। एसीपी कांत एस कुमार मिश्रा ने कहा कि बाकी अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है और बाकी लुटे हुए रकम की भी छापामारी कर बरामद किया जाएगा।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम