
मोतिहारी में अपराधियों का कहर जारी, ढाका में बोलेरो सवार अपराधियों ने 15 लाख लूटा
6 की संख्या में पहुँचे हथियारबंद लुटेरों ने लूट को दिया अनजाम

सागर सूरज/ सुरेश कुमार
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी पुलिस को अपराधियों से लगातार मिल रही चुनौतियां ज़िले वासियों के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है । भरत नेपाल सीमा पर कच्छा बनियान गैंग के आतंक, फिर सुपारी किलर द्वारा हत्याओं का दौर और अब फाइनेंस कंपनियों के लूट की लगातार हो रही घटनाएं आम लोगों के दहशत का कारण बना हुआ है । दो दिन पूर्व हरसिद्धि में फाइनेंस कर्मी से लूट का मामला अभी सुलझा नहीं की सोमवार को सिकरहना के ढाका में फाइनेंस ऑफिस में धावा बोल अपराधियो ने 15 लाख रुपए लूट लिया l यह घटना स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस में हुई जहा 6 की संख्या में पहुँचे हथियारबंद लुटेरों ने लूट को अनजाम दे दिया l अपराधी बोलेरी गाड़ी से आए थे ।
ढाका पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है । यह घटना ढाका थाना के पचपकड़ी मेन रोड की बताई जाती है। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान कांतेश कुमार ने घटना स्थल पर स्वयं पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर स्पंदना फाइनेंस कर्मी से पूछताछ कर घटना को लेकर जानकारी लेने का काम किए।बता दे कि दो दिन पूर्व ही अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर एक फाइनेंस कर्मी से 1 लाख रूपए सुगौली हरसिद्धि के बीच लूट लिया।
कर्मी द्वारा सुगौली से समूह की राशि वसूल कर लौटने के दौरान इस वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया । बताया गया कि इस घटना में एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अनजाम दिया।
बताया गया की कल जब रविवार को कार्यालय बन्द था, तब कलेक्शन का पैसा कार्यालय में कैसे जमा हुआ। घटना के पहले से मैनेजर का मोबाइल फ्लाइट मोड में था। अपराधी पैसे के साथ केवल मैनेजर का ही मोबाइल लूट कर ले गया। इन्ही सभी बिन्दुओ पर फाइनेंस कर्मियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी ने कहा की जल्द ही पुलिस करेगी घटना का खुलासा।
संवादाता सुरेश कुमार के साथ ब्यूरो रिपोर्ट बॉर्डर न्यूज मिरर
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments