
#daughter kills father: प्रॉपर्टी और मोहब्बत के लिए मर्डर, बेटी का कबूलनामा: 7 साल से पति परदेस में, बुआ के लड़के से करती थी प्यार
पापा नहीं बेच रहे थे जमीन, इस लिए मार डाला
सीतापुर के सिधौली कोतवाली के अकोरा गांव में 10 जून को खेत से एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया था। 15 दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग की बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। बेटी ने प्रॉपर्टी और प्रेमी से शादी के लिए पिता की हत्या की। पुलिस ने आरोपी बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि आरोपी बेटी ने प्रेमी के साथ हत्या करने के बाद शव को खेत में दफना दिया। फिर थाने पहुंच गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने पूछताछ की तो बेटी ज्यादा देर तक राज छुपा नहीं सकी और उसने गुनाह कबूल कर लिया।
सबसे पहले जानते हैं पूरा मामला
15 दिन पहले गुड़िया नाम की एक युवती सिधौली पुलिस के पास पहुंची। उसने रिपोर्ट लिखवाते हुए कहा था कि उसके 70 वर्षीय पिता बिंद्रा प्रसाद देर रात गांव के बाहर आम के बाग देखने गए थे। इसके बाद से वो वापस नहीं लौटे हैं।
उनका कुछ अता-पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की।
गुड़िया घर लौटी ही थी तभी पुलिस को सूचना मिली कि अकोरा गांव के खेतों में एक बुजुर्ग की डेडबॉडी पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस को बुजुर्ग की डेडबॉडी आधी जमीन में दबी हुई मिली। शव की पहचान बिंद्रा प्रसाद के रूप में की गई। बिंद्रा के सिर पर गहरा जख्म का घाव था। वहीं शरीर पर चोटों के निशान थे।
भांजा गोकुल पकड़ा गया तो हुआ खुलासा बिंद्रा प्रसाद की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट और पसलियां टूटी हुई पाई गईं। इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। बिंद्रा की हत्या के मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली और गांव के लोगों से पूछताछ की। इसी दौरान पुलिस को क्लू मिला की बिंद्रा का भांजा गोकुल अक्सर उसके घर आता था।
पुलिस ने गोकुल को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की गई। हत्या वाले दिन गोकुल की लोकेशन को ट्रेस किया गया। इसके बाद कड़ी से कड़ी मिली और बिंद्रा हत्याकांड का खुलासा हो गया। गोकुल और गुड़िया ने अपना जुर्म कबूल लिया।
अब पढ़िए बेटी और भांजे का कबूलनामा
गुड़िया ने पुलिस को बताया, "मेरी शादी 13 साल पहले हुई थी।मेरे दो बच्चे हैं। इनमें एक लड़का 13 साल का और लड़की की 6 साल की है। 7 साल पहले मेरा पति सउदी चला गया। ससुराल वाले भी बाहर रहते हैं। मैं अपने पापा की इकलौती बेटी थी, वो घर पर अकेले थे। इसलिए मैं यहां चली आई।"
गुड़िया ने कहा, "गोकुल से मैं शादी से पहले से प्यार करती थी। शादी के बाद भी हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते रहे। शादी के बाद अपने मायके में रहने लगी, तो हमारी नजदीकियां बढ़ गईं। मेरा पति लौट नहीं रहा था, तो हम दोनों ने साथ रहने का फैसला लिया।"
"गोकुल मुझे लखनऊ ले जाना चाहता था "
गुड़िया ने कहा, "गोकुल लखनऊ में रहकर पेटिंग का काम करता है। उसने एक दिन मुझसे कहा कि तुम अपने पापा की इकलौती औलाद हो । उनके पास जो 4 बीघा जमीन और जो अन्य संपत्ति है, उसे बेच दो। मेरे साथ लखनऊ में चलकर रहो। तुम्हारे बच्चों का भविष्य सुधर जाएगा। वहां काम भी मिल जाएगा और चार पैसे भी कमाने लगोगी।"
"मैंने पापा से कहा जमीन बेच दो। लेकिन वो मुझ पर गुस्सा हो गए। बोले कि क्यों बेच दूं। उससे ही घर चल रहा है। जमीन बेचने की बात पर वो मेरे ऊपर बहुत चिल्लाए । इसके बाद गोकुल और मैंने उन्हें जान से मारने की प्लानिंग कर ली । "
गोकुल के साथ सोते हुए देख लिया...
गोकुल और गुड़िया ने पुलिस को हत्या वाले दिन की पूरी बात बताई। गुड़िया ने बताया कि 9 जून की रात तकरीबन रात 12 बजे गोकुल घर आया। उसे खाना खिलाया। इसके बाद दोनों सोने लगे। रात में पिता को घर में किसी शख्स की मौजूदगी का अहसास हुआ। इस बाबत उन्होंने सवाल किया, लेकिन मैंने मना कर दिया। थोड़ी ही देर में पिता कमरे के अंदर आ गए। गोकुल को देख आग बबूला हो गए।
इसके बाद मामा-भांजे में विवाद होने लगा। इसके बाद मैं और गोकुल ने मिलकर पिता के सिर पर डंडे से वार कर दिया। इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई। इसके बाद पिता के पैर बांधे और रात में ही गांव के बाहर 1 किमी. दूर ले जाकर जाकर खेत की नाली के लिए खुदी मिट्टी में दफना दिया। रात में अंधेरा होने के चलते आधा पैर जमीन के बाहर ही रह गया।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments