नाती के शव के साथ रह रही थी नानी: 8-10 दिन पुरानी बॉडी पर रेंग रहे थे कीड़े
छत से अंदर गई पुलिस; शव को बाहर निकाला

बारा
दरअसल, मोहल्ले के लोग पिछले 5-6 दिन से दुर्गंध से परेशान थे। शक हुआ तो उन्होंने रविवार को पुलिस को सूचना दी। सीओ बीनू सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। पूछताछ पर पता चला मिथिलेश मिश्रा (65) के घर से 5-6 दिनों से कोई बाहर नहीं आया है। घर का गेट बंद है। पड़ोसियों ने एक-दो बार दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खोला।
पुलिसकर्मियों ने भी मिथिलेश मिश्रा का घर खटखटाया। लेकिन, कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद पुलिसकर्मी मकान में छत के रास्ते दाखिल हुए। अंदर जाकर देखा तो कमरे में मिथिलेश मिश्रा अपने नाती प्रियांशु वाजपेयी (20) के शव के पास बैठी थीं । दुर्गंध इतनी ज्यादा थी की पुलिस वालों को उल्टी होने लगी। वहां रुकना मुश्किल हो रहा था।
पुलिसकर्मियों ने तुरंत घर का मेन गेट खोला और बाहर निकल आए। इसके बाद मुंह को कवर करके अंदर गए और किसी तरह शव को कपड़े में लपेटकर बाहर लाया गया।
कहती थी- नाती सो रहा है दरवाजा नहीं खोलूंगी पड़ोसियों ने बताया कि मिथिलेश मनोरोगी हैं। उनके नाती प्रियांशु के माता-पिता की मौत हो चुकी है। प्रियांशु तब से अपनी नानी के पास ही रहता था। इधर, 5 से 6 दिनों से न तो प्रियांशु बाहर दिखा और न ही मिथिलेश । घर अंदर से बंद था। इसलिए कोई अंदर एंट्री भी नहीं कर पा रहा था। बाहर से आवाज लगाने पर महिला बोलती थी नाती की तबीयत ठीक नहीं है। वो सो रहा है। इसलिए दरवाजा नहीं खोलूंगी।
पति की पेंशन से चलता था खर्च
सीओ ने बताया कि मिथिलेश के पति सरकारी नौकरी में थे । उनकी पेंशन से घर का खर्च चलता था। हालांकि, उनकी मौत के बाद मिथिलेश ने दूसरी शादी की थी। कुछ सालों बाद उनके दूसरे पति का भी देहांत हो गया था। 20 साल के प्रियांशु की मौत कैसे हुई है? यह क्लीयर नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही पता चल पाएगा। महिला को भी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments