पेट्रोल से नहलाया बुलेट को उसके बाद दोस्त को मडगर्ड पर बैठा कर बनाया रील

पेट्रोल से नहलाया बुलेट को उसके बाद दोस्त को मडगर्ड पर बैठा कर बनाया रील

दोनों दोस्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बुलेट गाड़ी भी सीज

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

Up news: Up के अमरोहा से एक अनोखी खबर सामने आ रहा है। जहा एक युवक ने पेट्रोल पंप पर टैंक फुल करने के बाद बुलेट को पेट्रोल से नहलाने और मेडगार्ड पर दोस्त को बिठाकर रील बनाने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों युवकों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने बुलेट को भी सीज कर लिया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस जेल भेजने की तैयारी में है। वीडियो हसनपुर का है।

दरअसल, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर हैरान करने वाले दो वीडियो सामने आए थे। एक वीडियो में युवक बुलेट को पेट्रोल पंप पर खड़ी कर पहले तो उसका टैंक फुल करता है। जैसे ही टैंक फुल होता है तो युवक पेट्रोल का नॉजिल टैंक से निकालकर बुलेट को पेट्रोल से ही नहलाना शुरू कर देता है। इसके बाद वहां सेल्समैन आता है और हंसते हुए यह सारा मंजर देखता है। उसके बाद युवक गाड़ी लेकर वहां से चला जाता है।

दोस्त को मडगार्ड पर बिठकार दौड़ाई बुलेट

टैंक फुल कर और पेट्रोल पंप पर ही पेट्रोल से बुलेट को नहलाने के बाद, इसके साथ इसी बुलेट सवार का एक और वीडियो सामने आता है जिसमें वो स्टंट करता हुआ रील बनाता है। वीडियो में वह बुलेट के अगले पहिये के मेडगार्ड पर अपने दोस्त को बिठाकर बुलेट को दौड़ाता नजर आ रहा है। ये वीडियो 22 सेकेंड का है। जो संभल - हसनपुर मार्ग का बताया जा रहा है। दोनों वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।

पुलिस बोली- खतरनाक हरकत पर जेल भेजे जाएंगे दोनों आरोपी

मामले को लेकर कोतवाल सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर बुलेट मालिक मोहम्मद शमी पुत्र नौसे अली निवासी संभल चौराहा और उसके दोस्त मोहम्मद अजहर पुत्र चांद मोहम्मद निवासी कोट पूर्वी हसनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ने पेट्रोल पंप पर खतरनाक हरकत की थी। इसके बाद बुलेट के मडगार्ड पर बैठकर रील बनाकर अपनी जान जोखिम में डालने का काम किया था। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। बुलेट को सीज किया गया है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket