#gangrape: मोतिहारी के एक नर्सिंग होम की नर्स की गैंगरेप के बाद हत्या, डॉक्टर समेत पांच नामजद, एक की हुई गिरफ्तारी
मां बोली- फोन पर नर्सिंग होम के डॉक्टर ने बताया, आपकी बेटी की तबीयत खराब है, एंबुलेंस से बरामद किया गया शव
Motihari Gangrape: फेनहारा थाना क्षेत्र के शेखौना चौक के मां जानकी सेवा सदन नर्सिंग होम में काम करने वाली नर्स की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। उसका शव गुरुवार की देर को मुजफ्फरपुर से बरामद किया गया। मधुबन थाना क्षेत्र के डिहूटोला निवासी मृतका की मां के बयान पर नर्सिंग होम संचालक जय प्रकाश दास सहित पांच पर रेप कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नर्सिंग होम को सील कर दिया है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में नर्स की मां ने बताया है कि उसकी पुत्री मां जानकी सेवा सदन में नर्स का काम करती थी।
हॉस्पिटल का संचालन मधुबन थाना क्षेत्र के तालीमपुर का डॉक्टर जय प्रकाश दास और बहुआरा का मंतोष कुमार मिलकर करता है। दोनों पूर्व से उसके परिचित हैं। उसकी बेटी की शादी चकिया के कोन्हिया गांव में हुई थी। दो साल पहले उसके पति की मौत हो गई। इसलिए वह रह कर छोटा-मोटा काम करती थी। इस बीच जय प्रकाश ने उसे काम करने के लिए अपने यहां बुला लिया। जब से नर्सिंग होम खुला है, तब से वह वहां काम करती थी। कुछ दिनों पूर्व वह वापस आ गई। वह जाने से मना कर दी। पूछने पर बताया कि वे लोग मेरे साथ गलत काम करते हैं। बाद में जय प्रकाश दास अपने एक कंपाउंडर के साथ आया और अपनी गलती स्वीकार करते हुआ कहा कि जाने दीजिए, इसके बाद वैसा नहीं होगा। हिसाब कर पैसा लेकर चली आएगी। दोनों उसकी बेटी को बुलाकर ले गए। लेकिन, उसके बाद से बेटी वापस नहीं आई।
एंबुलेंस से बरामद किया गया शव : SP
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि लापता युवती की मां ने पुत्री के दो दिनों से लापता होने की सूचना दी थी। मां जानकी सेवा सदन नर्सिंग होम भी दो दिनों से बंद होने की बात बताई थी। इसके आधार पर पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एक एंबुलेंस से नर्स का शव बरामद किया गया। मामले में नर्सिंग होम संचालक सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके साथ ही एक आरोपित मधुबन थाना क्षेत्र निवासी कुंदन कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जाएगा। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों से दुष्कर्म की जांच करने की मांग की है।
मां बोली- फोन पर नर्सिंग होम के डॉक्टर ने बताया, आपकी बेटी की तबीयत खराब है
गुरुवार को जब वह नर्सिंग होम पर गई तो ताला बंद था। फोन करने पर डॉक्टर ने बताया कि आपकी बेटी की तबीयत खराब है। उसका इलाज मुजफ्फरपुर में चल रहा है। अभी ठीक है। जब वहां पहुंचे तो बेटी उस हॉस्पिटल में नहीं थी। पुलिस द्वारा काफी तलाश के बाद बेटी का शव मिला। मेरी बेटी के साथ दोनों डॉक्टर सहित पांच लोगों ने मिल कर पहले रेप किया है। फिर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी है। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर जब नर्सिंग होम पर गया तो ताला लगा हुआ था। फिर पता लगा कर मुजफ्फरपुर महिला का शव बरामद कर देर रात को लाया गया। उसे पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments