
मोतिहारी में बाइक सावार दो अराधियों ने पहले नाम पूछा फिर ठेकेदार की गोली मार कर हत्या
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, नाम पूछते ही मार दी गोली और मुजफ्फरपुर की ओर भाग गए
मोतिहारी में बाइक सावार दो अराधियों ने पहले नाम पूछा फिर ठेकेदार की मोतिहारी में बाइक सवार अपराधियों ने एक ठेकेदार को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। आस पास के लोग ठेकेदार को घायल अवस्था में शहर के एक निजी नर्सिंग होम में लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान चकिया थाना के प्रोफेसर कालोनी के जगदीश यादव के पुत्र राजीव कुमार के रूप में हुई है। जो इंजीनियर के साथ ठेकेदारी का भी काम करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है।
नाम पूछते ही मार दी गोली

घटना मोतिहारी के चकिया थाना की है। जहां एक ठेकेदार का नाम पूछ कर अपराधियों ने गोली मार दी। मृतक के फोन पर रविवार की सुबह किसी का फोन आया, तो वह हाफ पैंट और टी शर्ट में ही चौक पर चला गया। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो लोग आए और राजीव से उसका नाम पूछा फिर गोली मार दी। पहली गोली लगने के बाद राजीव अपराधियों से भिडय गया, तभी अपराधियों ने दूसरी गोली भी मार दी। जिसके बाद वह वहीं गिर गया, अपराधी वहा से फरार हो गए, आसपास के लोग राजीव को लेकर मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शी मनोज कुमार ने बताया कि राजीव चौक पर आने के बाद पेपर पढ़ रहे थे, उसी समय मोटर साइकिल से दो युवक आए और उन्हीं से पूछा कि राजीव भाई का घर कौन है। इन्होंने कहा कि क्या बात है। तो अपराधियों ने कहा कि काम है। बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं हीं राजीव हूं। नाम बताते हीं अपराधियों ने उनको गोली मार दी और मुजफ्फरपुर की ओर भाग गए।
क्या कहते हैं एडीपीओ
चकिया एडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। घटना स्थल से गोली का खोखा मिला है। आस पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। घटना की जांच शुरु कर दी गई। परिजन अभी बदहवास हैं। कुछ बता नहीं पा रहे हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments