पूर्वी चंपारण के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मिलेगा खेल का बड़ा मंच, नहीं दबने दी जाएगी प्रतिभा : निदेशक

पूर्वी चंपारण के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मिलेगा खेल का बड़ा मंच, नहीं दबने दी जाएगी प्रतिभा : निदेशक

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
उन्होंने स्पोर्ट्स क्लब सह इस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रभाकर जायसवाल से जिले में फुटबॉल खेल का विकास कैसे हो ? इस पर लंबी बातचीत की। इस बीच खेल मैदान सहित खेल संसाधनों पर विस्तृत चर्चा हुई

 

मोतिहारी। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल बुधवार को मोतिहारी पहुंचे। उन्होंने खेल संघ के पदाधिकारियों से बातचीत की। यहां पर खेल का विकास कैसे हो ? इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

वे स्पोर्ट्स क्लब में बालक अंडर-17 फुटबॉल के टैलेंट हंट अंतर्गत चल रहे ट्रायल मैच में खिलाड़ियों की प्रतिभा से भी अवगत हुए। साथ में डीएम शीर्षत कपिल अशोक, खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

 

71

खिलाड़ियों को प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने की सलाह दी। इस कड़ी में उन्होंने स्पोर्ट्स क्लब सह इस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रभाकर जायसवाल से जिले में फुटबॉल खेल का विकास कैसे हो ? इस पर लंबी बातचीत की। इस बीच खेल मैदान सहित खेल संसाधनों पर विस्तृत चर्चा हुई।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को दबने नहीं दिया जाएगा। पूर्वी चंपारण में खेल के विकास को लेकर हरसंभव कोशिश की जाएगी। खिलाड़ियों को खेल का बड़ा मंच उपलब्ध कराया जाएगा।

इधर, इस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि फुटबॉल स्पोर्ट्स क्लब में फुटबॉल की आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए। प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

नेहरू स्टेडियम का किया निरीक्षण

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक ने स्पोर्ट्स क्लब के अलावा नेहरू स्टेडियम, जिला स्कूल मैदान आदि मैदानों का निरीक्षण किया। वहीं संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

 

Related Posts

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम