
'भूल भूलैया 2 ' की सक्सेस पार्टी में कार्तिक आर्यन ने राजपाल यादव को गोद में उठाया, वायरल हुई तस्वीर
मुंबई। कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी के अलावा तब्बू ,राजपाल यादव और संजय मिश्रा भी अहम भूमिका में हैं। 20 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के मामले में 125 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।
भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित और अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक सक्सेस पार्टी रखी ,जिसमें पूरी स्टारकास्ट ने शिरकत की। अब इस पार्टी की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।वहीं इस पार्टी में कार्तिक आर्यन और राजपाल यादव साथ में जमकर मस्ती करते नजर आये। इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन ने पार्टी में राजपाल यादव को अपनी गोद में उठा लिया और जमकर पोज देते नजर आये।
वहीं कार्तिक आर्यन ने तब्बू और भूषण कुमार के साथ-साथ फिल्म के सभी कलाकारों के साथ भी खूब तस्वीरें खिंचवाईं। सोशल मीडिया पर अब इस सक्सेस पार्टी की कई तस्वीरें वायरल हो रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments