मोतिहारी में एक बार फिर बाढ़ ने दी दस्तक: पताही प्रखंड के निचले इलाकों में घुसा पानी, बाढ़ के खतरे को देख ऊंचे जगह पर ले रहे शरण
लालबकेया और बागमती उफान पर, देवापुर बेलवा घाट से मोतिहारी से शिवहर जिला को जोड़ने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी पांच फीट से अधिक
मोतिहारी में पिछले दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश से एक बार फिर से लाल बकेया और बागमती उफनने लगी है। दोनों नदियों के उफनने में नतीजा है कि पताही प्रखंड क्षेत्र के देवापुर के पास जलस्तर में अचानक तेजी से वृद्धि होना शुरू हो गया है।
देवापुर बेलवा घाट से मोतिहारी से शिवहर जिला को जोड़ने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी पांच फीट से अधिक बह रहा है। दूसरी बार बाढ़ का पानी आने से एक बार फिर मोतिहारी शिवहर को जोड़ने वाली एसएच 54 के ऊपर से पानी बह रहा हैं। इसके कारण आवागमन बंद हो गया है। इस वजह से दोनों जिला का सड़क संपर्क बाधित हो चुके हैं।
बाढ़ के खतरे को देख ऊंचे जगह पर ले रहे शरण
लालबकेया और बागमती नदी में बढ़ते जलस्तर को देख पताही प्रखंड केवापुर, जिहूल, पदुमकेर, गोनाही सहित आधा दर्जन गांव के लोगों को एक बार फिर बाढ़ का खतरा सताने लगा है। सभी ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे हैं। तेजी से नदी के बढ़ते जलस्तर से पताही प्रखंड के निचले इलाके में पानी प्रवेश कर रहा है।
क्या कहते हैं सीओ
पताही सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। इसको लेकर हमारी टीम क्षेत्र से होकर गुजरने वाली प्रमुख नदियों के जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं। मोतिहारी और शिवहर जिला को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर पानी चढ़ गया है। जो दो दिन में कम नहीं हुआ तो लोगों के आने जाने के लिए नाव का व्यवस्था किया जाएगा।
क्या कहते हैं डीएम
डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि सभी नदियों पर नजर बनाया गया है। अधिकारी को बांध पर भेजा गया है। रतजगा कर बांध की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। अभी उस तरह का कतरा नहीं है फिर भी जिला प्रशासन बाढ़ से बचाव के लिए तैयार है।
Comments