मोतिहारी में नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से बच्ची डूबी : पिता के साथ गई थी, तलाश में जुटे गोताखोर
मोतिहारी में नदी में नहाने गई बच्ची की डुबने से मौत हो गई। बच्ची अपने पिता के साथ नदी किनारे गई थी। उसके शव की तलाश में स्थानीय गोताखोर जुटे है। दो घंटे की तलाशी के बाद भी बच्ची का अब तक पता नहीं चल पाया है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घटा की है।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी दीपक ने बताया की वह अपने पिता राजकुमार पासवान के साथ बेटी देवंती कुमारी (8) गई थी। राजकुमार नदी से पानी लेकर आम के पेड़ में पानी डालने गए थे इसी दौरान वह नदी में फिर से नहाने चली गई और गहरे पानी में जाने से वह डूब गई।
शव की तलाश में जुटे गोताखोर
वहां मौजूद लोगों ने उसे डूबता देख शोर मचाने लगे। जबतक आसपास के लोग नदी किनारे पहुंचे तबतक वह डूब चुकी थी। जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया। गोताखोर नदी में जाल फेंक उसकी शव की तलाश कर रहे है। लेकिन उसका कही कोई पता नहीं चल पाया हैं।
मृतका तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। घटना की जानकारी परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं। घटना की सुचना के बाद मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना की पुलिस बच्ची की तलाशी कर रही टीम को मदद कर शव की तलाश में जुट गए है।
Comments