
कोरोना से जंग में मोदी और नीतीश की भूमिका अद्वितीय: आरसीपी सिंह
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के आभासी सम्मेलन में रविवार को पार्टी के अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने कहा कि कोरोना की लहर का मुकाबला जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने किया है, वह अद्वितीय है। आरसीपी सिंह ने कहा है […]
पटना। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के आभासी सम्मेलन में रविवार को पार्टी के अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने कहा कि कोरोना की लहर का मुकाबला जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने किया है, वह अद्वितीय है।
आरसीपी सिंह ने कहा है कि हम खुशनसीब हैं कि हमारे पास राष्ट्रीय स्तर पर नरेन्द्र मोदी जैसा नेतृत्व है और बिहार की बागडोर नीतीश कुमार के हाथों में है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई हो लेकिन हमें तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच सचेत रहने की जरूरत है।
आरसीपी सिंह ने कहा कि हमें यह बात ठीक तरीके से समझ लेनी चाहिए कि कोरोना की लहर से केवल टीकाकरण ही बचा सकता है। एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (AIMS Director Randip Guleriya) ने तीसरी लहर को लेकर जो आशंका व्यक्त की है उसके बीच हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कैसे टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जाए।
जदयू अध्यक्ष ने कहा कि देश में चेचक और पोलियो जैसी बीमारी पर हमने वैक्सीन (Vaccine) के जरिए काबू पाया है। चेचक जैसी बीमारी की वजह से एक समय गांव के गांव बर्बाद हो जाते थे लेकिन आज वह दौर गुजर चुका है। कोरोना महामारी को भी हम केवल वैक्सीनेशन से ही मात दे सकते हैं। आरसीपी सिंह ने कहा कि पहले गर्भवती महिलाओं की मौत हो जाया करती थी लेकिन आज गर्भावस्था की शुरुआत के साथ उन्हें टीका देने का काम शुरू हो जाता है, जो नवजात के जन्म लेने के बाद तक जारी रहता है।
आरसीपी सिंह ने कहा कि जब देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत हम जैसे लोगों ने टीके लगवा लिए हैं तो आम लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में जनता दल यूनाइटेड के साथी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अब यह काम सरकार के साथ-साथ राजनीतिक संगठन को भी करना होगा। आरसीपी सिंह ने कहा कि वैसे बूथ अध्यक्ष जो कोरोना जागरुकता और टीकाकरण अभियान में बढ़िया काम करेंगे, पार्टी उन्हें सम्मानित करेगी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

21 Aug 2025 22:28:04
मोतिहारी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर मठ के पास गुरुवार देर शाम अपराधियों के बीच हुई जबरदस्त गोलीबारी में दो...
Epaper
YouTube Channel
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम

Comments