मोतिहारी मे आज फिर गरजी अपराधियों की बंदुके , पताही और फेनहरा मे दहशत , दो की हत्या
राज्य के एक बड़े ठीकेदार की भी हुई हत्या
अभिराम/आलोक
मोतिहारी : ऐसा कोई दिन नहीं जब अपराधियों की बंदूकें इस जिले मे नहीं गरज रही है | कही न कही से हत्या लूट की खबरे लगातार आ रही है| शनिवार की सुबह भी जिले वासियों के लिए डराने वाला ही था |
दो अलग - अलग घटनाओं मे जिले मे हथियार बंद अपराधियों ने दो लोगों को गोलियों से भून दिया | पहली सूचना पतही के रंगपुर बाजार से आयी जहा 16 वार्षिय झूना सिंह नामक व्यक्ति को गोलीमार कर हत्या कर दी गई , मृतक स्वर्गीय अजय सिंह के पुत्र बताए जाते है | झूना गत 17 अप्रैल को रेप मामले मे जेल से बाहर आया था । रेप मामले मे उनका पीड़ित पक्ष से समझौता हो गया था |
बताया गया कि झूना को शुक्रवार के शाम को ही रंगपुर बाजार से घर गुजरौल गाँव लौटते वक्त अपहरण कर लिया गया था । देर रात तक परिजनों द्वारा खोज बिन किया गया और आज अहले सुबह मे दलित बस्ती से कुछ दूर मकई के खेत से उसकी लाश बरामद की गई I |
वही दूसरी घटना मे फेनहर थाना क्षेत्र के इज़ोरबारा गाँव मे आज अहले सुबह ही अपराधियों ने एक विजली विभाग के एक बड़े ठेकेदार की हत्या कर दी | प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश सिंह एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर अपने चालक के साथ मोतीहारी जा रहे थे इसी बीच इज़ोरबारा गाँव के पास अपराधियों ने तकरीबन दो दर्जन से अधिक फायरिंग करते हुए ठेकेदार को भून डाला | ठेकेदार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई |
पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश सिंह शिवहर जिला के लक्षमिनिया गाँव के रहने वाले थे | प्रमोद सिंह के पुत्र है | पुलिस घटना स्थल से 18 खोखा बरामद की वही पुलिस ने बताया कि टाटा सूमो पर सवाल अपराधियों ने स्कॉर्पिओ को ओवर टेक करके ओमप्रकाश सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया | स्कॉर्पियो पर ओमप्रकाश सिंह के अलावा चार लोग बैठे थे लेकिन गोली सिर्फ ॐ प्रकाश सिंह को ही मार गया |
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम
![](https://bordernewsmirror.com/media-webp/2023-03/kavi-diognastic-copy1.png)
Comments