
सागर सूरज
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां आपसी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया।
लखौरा थाना क्षेत्र के गोला पकड़िया गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक विद्यालय के समीप 25 वर्षीय युवक सुमन कुमार उर्फ विक्की को गोली मार दी। गोली लगते ही युवक सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने डायल 112 पर कॉल किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल सुमन को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान महुआवा थाना क्षेत्र के कटगेनवा गांव निवासी राजेश यादव के पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, सुमन एक दिन पहले ममहर धपहर गांव गया था और मंगलवार सुबह घर लौटते समय उस पर हमला किया गया। प्रारंभिक जांच में मृतक का आपराधिक इतिहास सामने आया है। उसके खिलाफ मुफस्सिल, महुआवा और लखौरा थाना सहित कई थानों में लूट और चोरी के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। पुलिस इस घटना को पुरानी आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है।
मामले में एक अहम तथ्य यह भी सामने आया है कि घटना से ठीक एक दिन पहले घोड़ासहन पुलिस ने सुमन को संदिग्ध गतिविधियों के चलते हिरासत में लिया था। थाने में पूछताछ और क्रिमिनल परेड के बाद उसे सोमवार शाम रिहा कर दिया गया था।
Read More रक्सौल में व्यवसायी मोहम्मद कलीम के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी: दूसरे दिन भी जारी जांचघटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेश पांडे के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगातार छापेमारी शुरू की, जिसके दौरान दो मुख्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में अपराधियों के नेटवर्क से जुड़े अहम सुराग मिल रहे हैं।
इस अभियान में प्रशिक्षु आईपीएस हेमंत सिंह सहित SDPO, DIU और संबंधित थानों के SHO की संयुक्त टीम लगी हुई है। पुलिस का दावा है कि बाकी फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इधर, स्कूल और रिहायशी इलाके के पास हुई इस गोलीबारी से गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं। पुलिस हथियारों की बरामदगी और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
19 Jan 2026 20:19:45
सागर सूरजमोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां आपसी रंजिश ने खूनी...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments