
ऑपरेशन के बाद मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर क्लीनिक से फरार
मोतिहारी में क्लीनिक के डॉक्टर पर लगाया गलत इलाज करने का आरोप
मोतिहारी में एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आयोप लगाया है। यह घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के क्लीनिक की है। मृतका की सास पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बलुआ थरगटी गांव निवासी अनिता देवी ने कहा कि पुत्र मनोज राम की 25 वर्षीय पत्नी आशा देवी को क्लीनिक में भर्ती कराया था। क्लीनिक के संचालक डॉ. दीपक ने कहा कि ऑपरेशन करना होगा।
जिसके लिए हम लोग तैयारी हो गए। ऑपरेशन के बाद मरीज को बाहर निकाला गया और डॉक्टर ने दूसरे जगह इलाज कराने की बात कही। परिजन ने मरीज को गाड़ी पर बैठाया था कि उनकी मौत हो गई।
डॉक्टर क्लीनिक से फरार
मृतका का पति मजदूरी कर घर चलाता है। दो बच्चे हैं। घटना के बाद डॉक्टर क्लीनिक छोड़ कर फरार है। क्लीनिक के पुर्जा पर सबसे ऊपर प्रीति कुमारी उसके नीचे सूरज कुमार और सबसे नीचे संचालक दीपक कुमार का नाम लिखा है। सूरज और दीपक का बीएएमएस डिग्री है। फिर इन लोगों द्वारा कैसे ऑपरेशन किया जा रहा है। घटना की जानकारी तुरकौलिया थाना को लगी। जिसके बाद मौके पर गश्ती गाड़ी भेजी गई।
सीएस डॉ. अंजनी कुमार ने कहा कि जिले के सभी क्लीनिक की जांच कराई जाएगी। जो भी गलत तरीके से क्लीनिक चला रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments