MGCU मे पीएचडी छात्रों के नामांकन पर रोक, “प्रोसीडुरल लैप्स’ या स्थानीय छात्रों से नफरत ?

MGCU मे पीएचडी छात्रों के नामांकन पर रोक, “प्रोसीडुरल लैप्स’ या स्थानीय छात्रों से नफरत ?

Reported By SAGAR SURAJ
Updated By SAGAR SURAJ
On
कुलपति संजय कुमार श्रीवास्तव से जब पुछा गया तो उनके ओएसडी सच्चिदानन्द सिंह ने कहा कि जो भी छात्र नामांकन की अंतिम दिन 31 जनवरी के बाद नामांकन करवाने वाले थे, उनके नामांकन को तत्काल स्थगित करते हुए मामले की जांच की जा रही है | जांच के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा 

सागर सूरज

मोतिहारी: मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी (एमजीसीयू) प्रशासन के अजीबोगरीब आदेशों को लेकर छात्र ना केवल परेशान हो रहे है, बल्कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगा रहे है |

सीमा के साये में गिरती नैतिकता: रॉयल लवली रिसॉर्ट में देह व्यापार का पर्दाफाश Read More सीमा के साये में गिरती नैतिकता: रॉयल लवली रिसॉर्ट में देह व्यापार का पर्दाफाश

नया मामला विश्वविधालय के एजुकेशन विभाग से जुड़ा है, जहां एक छात्र को पीएचडी मे नामांकन हेतु 4 फरवरी, 2025 को रिजल्ट प्रकाशित की गई और उसी रिजल्ट मे 6 फरवरी तक सभी कागजाती प्रोसेस को पूरा करने की बात कही गई |

साईबर थाना की बड़ी कार्रवाई, झारखंड कनेक्शन से जुड़ा ठगी नेटवर्क खुला — एक आरोपी गिरफ्तार Read More साईबर थाना की बड़ी कार्रवाई, झारखंड कनेक्शन से जुड़ा ठगी नेटवर्क खुला — एक आरोपी गिरफ्तार

A Line Drawn in Uniform: How Integrity Found Its Voice in East Champaran” Read More A Line Drawn in Uniform: How Integrity Found Its Voice in East Champaran”

पूर्वी चंपारण के सुगौली के पंजीयरवा गाँव निवासी छात्र धनंजय मिश्र ने चार फरवरी को ही नियमानुसार सारे ‘फॉर्मैलटीज़’ पूरी कर ली | लेकिन छह फरवरी को जारी यूनिवर्सिटी प्रशासन के एक ‘नादिर शाही पैगाम’ से छात्र सकते मे है | अब अपने नामांकन के लिए छात्र यूनिवर्सिटी प्रशासन सहित सभी जगह गुहार लगाने को विवस है |

छात्र ने बताया कि सभी फॉर्मैलटीज़ को पूरा करने के बाद छह फरवरी को विश्वविधालय के ऑफिसर ऑन ड्यूटी (ओएसडी) सच्चिदानंद सिंह ने एक आदेश पत्र मेरे नाम से निकाला कि गलती से नामांकन हेतु अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 की तिथि के बाद मेरे नामांकन को आदेशित कर दिया गया है, एक ‘प्रोसीडुरल लैप्स’ है | इसलिए छात्र के नामांकन को तत्काल अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है और आपको इस बीच रिसर्च स्कालर के रूप मे यूनिवर्सिटी से मिलने वाले किसी भी तरह के लाभ से बँचित किया जाता है |

छात्र ने कहा कि डिपार्ट्मन्ट ऑफ एजुकेशन स्टडीस मे पीएचडी के लिए सत्र 2024-2025 को लेकर यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट और डिपार्ट्मेन्टल हेड ने बजापते कई लोगों की उपस्थिति मे सभी आवेदक छात्रों से एक गहन इंटरव्यू किया, उसके बाद 3 फरवरी तक मै खुद रिजल्ट के लिए बिभाग मे दौड़ता रहा | छात्र का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन स्थानीय छात्रों की कम से कम नामांकन करना चाहता है ताकि किसी भी गलत के विरोध के स्वर नहीं उठ सके |   

बताया गया कि विभाग मे किसी भी डीन का नहीं रहने के कारण रिजल्ट को जारी करने की जिम्मेवारी खुद कुलपति संजय श्रीवास्तव की है | और अंततः 4 फरवरी को बिभाग के वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया गया, जिसमे छात्र धनंजय मिश्रा का नाम भी था | छात्र ने बताया कि जब रिजल्ट ही 4 फरवरी को आया तो मै 31 जनवरी के पहले तक अपना नामांकन कैसे करवाता | मामले मे 15 दिन से अधिक हो गए अब तक मेरे नामांकन को होल्ड रखा गया है |

अब सवाल ये है कि ओएसडी ने पत्र मे रिजल्ट को ‘मिसटेक’ माना है और इसे “प्रोसीडुरल लैप्स’ भी माना है लेकिन यह लैप्स किस लेवल से है, उसका ना तो जिक्र किया गया है और ना ही लैप्स के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के विरुद्ध कोई कार्रवाई की ही बात कही गई |

कुलपति संजय कुमार श्रीवास्तव से जब पुछा गया तो उनके ओएसडी सच्चिदानन्द सिंह ने कहा कि जो भी छात्र नामांकन की अंतिम दिन 31 जनवरी के बाद नामांकन करवाने वाले थे, उनके नामांकन को तत्काल स्थगित करते हुए मामले की जांच की जा रही है | जांच के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा |  

  

IMG_20250217_185150

 

       

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

बीएनएम इम्पैक्ट: भ्रष्ट दरोगा पंकज कुमार सस्पेंड, मोतिहारी एसपी की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप बीएनएम इम्पैक्ट: भ्रष्ट दरोगा पंकज कुमार सस्पेंड, मोतिहारी एसपी की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप
    सागर सूरज  मोतिहारी : बीएनएम की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट पर मोतिहारी जिले में बड़ा प्रशासनिक एक्शन हुआ है।  बीएनएम पर
सीमा के साये में गिरती नैतिकता: रॉयल लवली रिसॉर्ट में देह व्यापार का पर्दाफाश
A Line Drawn in Uniform: How Integrity Found Its Voice in East Champaran”
साईबर थाना की बड़ी कार्रवाई, झारखंड कनेक्शन से जुड़ा ठगी नेटवर्क खुला — एक आरोपी गिरफ्तार
जमीन सर्वे के बीच मोतिहारी के कोल्हूहरवा में फायरिंग, वकील सहित 5 गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल जब्त
VC Appointment at MGCU Under Legal Scanner
एक ओर ‘नंदी महाराज’ को विधि-विधान से विदाई, दूसरी ओर पालतू बिल्ली की तलाश में जुटी पुलिस

Epaper

YouTube Channel

मौसम