Spread the love
- 7Shares
बेतिया। एसएसबी 21वीं बटालियन के दो जवान कोरोना संक्रमित पाए गए है। शुक्रवार को बगहा में हुई जांच में संक्रमित पाए जाने पर दोनों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज दिया गया है। शनिवार की सुबह तक दोनों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दुबे ने बताया कि एसएसबी जवानों की चिकित्सा की जा रही है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों जवान हाल ही में काश्मीर से ड्यूटी कर बगहा लौटे थे।
कोरोना से हरसिद्धि के वृद्ध की मौत
मेडिकल कॉलेज अस्पताल, बेतिया के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत शनिवार की सुबह हो गयी है। मृतक मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार शव का अंतिम संस्कार कराने की कवायद शुरू कर दी है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विनोद प्रसाद ने 61 वर्षीय वृद्ध की मौत की पुष्टी की है। सूत्रों के अनुसार 26 नवम्बर को कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था।