आईएमए देहरादून में दो सुरंगों का 28 को शिलान्यास करेंगे रक्षांमत्री

आईएमए देहरादून में दो सुरंगों का 28 को शिलान्यास करेंगे रक्षांमत्री

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
देहरादून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 28 सितम्बर को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून में बनने वाली दो सुरंगों (टनल) का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। यह शिलान्यास आईएमए में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में अपराह्न 3ः30 बजे किया जायेगा। इस संबंध में आज मुख्यमंत्री आवास में आईएमए कमाण्डेंट ले. जनरल जेएस नेगी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र […]
देहरादून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 28 सितम्बर को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून में बनने वाली दो सुरंगों (टनल) का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। यह शिलान्यास आईएमए में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में अपराह्न 3ः30 बजे किया जायेगा। इस संबंध में आज मुख्यमंत्री आवास में आईएमए कमाण्डेंट ले. जनरल जेएस नेगी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट की।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आईएमए में दो सुरंगों के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से 45 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि आईएमए में दो सुरंगें (अन्डरपास) बनेंगी। एक आर-पार जाने के लिए और एक आने के लिए। परेड के दौरान आईएमए में सुरक्षा की दृष्टि से राज्य सरकार एवं सेना को भी चिंता रहती थी। इसलिए रक्षा मंत्री से दो सुरंगों के लिए अनुरोध किया गया था, जिस पर उन्होंने शीघ्र ही अपनी सहमति दी। इसके लिए उन्होंने रक्षा मन्त्री का आभार व्यक्त किया। 
इन सुरंगों के बनने से आईएमए परेड के दौरान लोगों को आवाजाही की जो दिक्कतें होती थीं, उसका भी समाधान होगा। इसके लिए सेना एवं जनता द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER