नेहरू युवा केन्द्र ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

नेहरू युवा केन्द्र ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
सहरसा। नेहरू युवा केन्द्र सहरसा से जुड़े बजरंग युवा क्लब लहुआर के बैनर तले मंगलवार को लहुआर गाँव में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव जो कि तीन चरणों में होने वाला है, इसको देखते हुए बजरंग युवा क्लब लहुआर के बैनर तले क्लब के अध्यक्ष एवं महिषी के वर्तमान एनवाईवी बालमुकुन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में […]

सहरसा। नेहरू युवा केन्द्र सहरसा से जुड़े बजरंग युवा क्लब लहुआर के बैनर तले मंगलवार को लहुआर गाँव में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव जो कि तीन चरणों में होने वाला है, इसको देखते हुए बजरंग युवा क्लब लहुआर के बैनर तले क्लब के अध्यक्ष एवं महिषी के वर्तमान एनवाईवी बालमुकुन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में चुनाव जागरूकता अभियान चलाया गया। 

इस अभियान मे कागज के बने विभिन्न पोस्टरो पर विभिन्न प्रकार के चुनाव से संबंधित स्लोगन लिखा हुआ था। जिसका कुछ उदाहरण बिहार विधानसभा चुनाव महापर्व 7 नवंबर 2020 को आप वोट अवश्य करे,वोट करे समझदार बने, आपकी वोट आपकी आपकी ताकत,जन जन की है यही पुकार, वोट देना है हमारा अधिकार,चुनाव है लोकतंत्र की एकता का आधार, मतदान करके इसके महत्व को करे साकार,जागरूक राज्य की एक ही पहचान, शत प्रतिशत हो मतदान , चुनाव है लोकतंत्र की शान, वोट देकर करे इसका सम्मान,छोड़ॆ अपने सारे काम, आओ पहले करे हम सब मतदान आदि स्लोगन के साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। 
 कार्यक्रम में आज अध्यक्ष बालमुकुन्द कुमार सिंह के अलावा रमनजी कुमार, अनिश कुमार सिंह, प्रत्युश कुमार सिंह, बिट्टू कुमार, कोमल कुमार, विशाल कुमार, सावन कुमार, गौरीशन्कर कुमार, गुडु कुमार, बिमल कुमार, नीतीश कुमार, श्रवण कुमार के अलावे बजरंग युवा क्लब के अध्यक्ष बाल मुकुंद आदि उपस्थित थे। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER