1.jpg)
अखिलेश यादव ने की अपील, भाजपा की क्रूरता की दिलाएं याद
लखनऊ। समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखीमपुर किसान स्मृति दिवस के रूप में मनाने की अपील की है। सपा चुनावी लाभ लेने के लिए इस दिवस को पिछले तीन माह से मना रही है। अखिलेश यादव ने इसे किसानों की शहादत करार देते हुए भाजपा की क्रूरता की याद दिलाने की अपील की है।
अखिलेश यादव ने गुरुवार को सुबह ट्वीट किया, 'उप्रवासियों व समस्त सपा कार्यकर्ताओं और नेतागणों से अपील है कि हर महीने की तीन तारीख को मनाए जानेवाले 'लखीमपुर किसान स्मृति दिवस' की कड़ी में आज 3 फ़रवरी को 'किसानों की शहादत' याद करें और लोगों को भाजपा की क्रूरता की याद दिलाएं। यूपी कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा।'
वहीं समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'बुधवार को पश्चिम यूपी में जब झूठा प्रचार करते हुए सीएम, एचएम कानून व्यवस्था पर झूठे आंकड़े गिना रहे थे उसी वक्त मेरठ के कंकरखेड़ा से बच्चे का अपहरण कर सत्ता संरक्षित अपराधी 8 लाख की फिरौती मांग रहे थे। ये है भाजपा शासित अपराध में नंबर 1 यूपी की सच्चाई। बच्चे को मुक्त कराए पुलिस।'
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comments