गया में प्रवासी मजदूरों एवं ग्रामीणों के बीच हंगामा

गया में प्रवासी मजदूरों एवं ग्रामीणों के बीच हंगामा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
गया। जिले में एकांतवास केंद्रों पर प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों को लेकर हंगामा और मारपीट की कड़ी में दो और मामले शामिल हो गए । कनौसी एकांतवास केंद्र में  एक प्रवासी मजदूर ने  शराब पीकर हंगामा एवं मारपीट की । इसके बाद गुरारू प्रखंड की  पहरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय स्वामी बिगहा एकांतवास केंद्र को […]

गया। जिले में एकांतवास केंद्रों पर प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों को लेकर हंगामा और मारपीट की कड़ी में दो और मामले शामिल हो गए । कनौसी एकांतवास केंद्र में  एक प्रवासी मजदूर ने  शराब पीकर हंगामा एवं मारपीट की । इसके बाद गुरारू प्रखंड की  पहरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय स्वामी बिगहा एकांतवास केंद्र को लेकर एक प्रवासी मजदूर और ग्रामीण आमने-सामने आ गए।

एक प्रवासी मजदूर ने गांव की लड़कियों पर रविवार को फब्तियां कस दीं ।ग्रामीणों ने इसके विरोध में हंगामा किया। इस दौरान एकांतवास केंद्र में रह रहे प्रवासियों पर ग्रामीणों ने पत्थरबाजी  एवं तोड़ फोड़ की। वहां करीब आधे घंटे तक बबाल होता रहा। स्थिति बिगड़ती  देख परैया पुलिस ने मोर्चा संभाला। पुलिस ने घायल प्रवासी मजदूर श्रवण कुमार को पीएचसी, गुरारू में इलाज कराने के बाद गुरारू स्थित सर्वोदय विद्या मंदिर में बने एकांतवास केंद्र में शिफ्ट कर दिया।
 बताया जाता है कि शनिवार की रात भी इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने बवाल काटा था। ग्रामीण गांव में बने इस सेंटर को गांव से दूर ले जाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान पहरा पंचायत के मुखिया पति व बीजेपी नेता संजय कुमार सिंह को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। उप सरपंच जगेश्वर यादव भी मामले को शांत कराने में जुटे रहे। 
स्वामी बिगहा एकांतवास केंद्र  पर डयूटी कर रहे शिक्षक रामविलास सिंह ने बताया कि यहां पर 54 प्रवासी मजदूर एकांतवास में हैं ।  इस एकांतवास केंद्र में  शौचालय की स्थिति खराब रहने से मजदूर नित्यकर्म के लिए केंद्र से बाहर निकल जा रहे हैं।
Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

भाजपा राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भी स्वजातिए नेताओं के निशाने पर भाजपा राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भी स्वजातिए नेताओं के निशाने पर
भाजपा से भूमिहारों का एक धड़ा नाराज चल रहा है | जाहीर सी बात है भूमिहारों के कई नेता विवेक...
बिगनी मलाहीन : समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई, कभी चेहरा नहीं मिलता, कभी दर्पन नहीं मिलत
बिगनी मलाहीन: लाशों की ढेर पर कोई घड़ियाली आँशु बहा रहा है,,,,,  
समाज के विकास व विकसित भारत के संकल्पना की पूर्ति में शिक्षकों की भूमिका अहम: डॉ अजय प्रकाश
घोड़ासाहन मे फसल सहायता राशि मे भयानक घाल-मेल
Spurt of crime in Motihari, crumbling law and order worrying traders
डॉ सीबी सिंह और उनके पुत्र पर हुए हमले का लीगल तरीके से देंगे जवाब- ब्रह्मर्षि समाज

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER