यह है “खान सर” का असली नाम मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

यह है “खान सर” का असली नाम मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। यू-टयूब पर चर्चित जीएस शिक्षक खान सर का असली नाम फैज़ल खान है और वो मूल रूप से यूपी के देवरिया जिले के भाटपाररानी तहसील क्षेत्र के भाटपाररानी नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा कई मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी करने पर पता चला है कि रेलवे स्टेशन […]

पटना। यू-टयूब पर चर्चित जीएस शिक्षक खान सर का असली नाम फैज़ल खान है और वो मूल रूप से यूपी के देवरिया जिले के भाटपाररानी तहसील क्षेत्र के भाटपाररानी नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

Read More SP Swarn Prabhat passes strong massages to crime lords, assures co-ordination with public   

कई मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी करने पर पता चला है कि रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर दूर बापू रोड पर मदन मोहन मालवीय डिग्री कालेज गेट के सामने चिक टोली मोहल्ला है। इस मोहल्ले में अभी भी फैज़ल खान उर्फ खान सर का परिवार रहता है। खान सर के पिता का नाम बशीर खान है।

खान सर के पिता ने किया खुलासा

उनके पिता बशीर खान से जब बात करने की कोशिश की गई तो वह सहमे से नज़र आए और उन्होंने कहा की 10 दिन रुक जाइये खुद ही खान सर सबके सामने आ जायेगा।

बडा़ प्रश्न…..खान सर कब आऐंगे सामने और करेंगे खुलासा..?????

इसके साथ ही कई दिनों से फैज़ल खान उर्फ खान सर के नाम को लेकर जो suspense बना हुआ था वह समाप्त हो गया है। अब देखने वाली बात यह है कि खान सर स्वयं सामने आकर कब इसका खुलासा करेंगे।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER