Spread the love
पटना। लॉकडाउन की वजह से आम जन जीवन बेपटरी हो चुकी है। सभी आर्थिक तंगी का शिकार हो गए हैं। इस संक्रमण के दौर में लोग दो जून की रोटी के लिए आवाज उठा रहे हैं, ताकि उनको उनकी मेहनत से आमदनी हो और उनका परिवार ढंग से चल सके। इसी मसले पर पटना में हाईकोर्ट को सुचारु ढंग से चलाने को लेकर वकीलों ने सोमवार को प्रदर्शन किया और अपनी मांग पर अड़ गए। उनका कहना है कि जब सभी सामुदायिक स्थलों को खोलने का आदेश हो गया है एहतियात के साथ तो हाईकोर्ट को भी सुचारु ढंग से क्यों संचालित नहीं किया जा रहा है। पटना हाईकोर्ट के वकीलों द्वारा हाईकोर्ट के मुख्य द्वार के समीप प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है कि अगर कोर्ट चले तो पूर्ण रुपेण चलाया जाए अन्यथा पूर्ण रुपेण बंद हो।