Spread the love
सुपौल। देश भर में लॉक डाउन के बाबजूद रविवार की देर शाम दिल्ली से 30 मजदूरों का जत्था सुपौल पहुंचा। बताया गया कि ये सभी मजदूर दिल्ली से चलकर यूपी बॉर्डर तक पैदल पहुंचे थे, जिसके बाद ये सभी यूपी से बस पकड़कर दरभंगा तक आये, फिर एक ट्रक से किसी तरह सुपौल पहुंचे। जिला प्रशासन को जब इसकी जानकारी मिली तो सभी को आगे जाने से रोक दिया गया। बीडीओ राहुल राज ने बताया कि सभी की जांच की जाएगी जिसके बाद कोरेनटाइन के लिए किसी स्कूल में रखा जाएगा। मजदूरों ने बताया कि वे सभी सुपौल सदर थाना के बसबिट्टी औऱ हरदी के रहने वाले हैंं। रास्ते में भी जांच की गयी है लेकिन सबसे अहम सवाल ये है कि लॉक डाउन में इतनी सख्ती के बाद भी इतनी संख्या में मजदूर दिल्ली से सुपौल कैसे पहुंच गए। फिलहाल जिला प्रशासन सभी को एक जगह रखकर जांच कराने की प्रक्रिया में जुट गयी है।
सोशल डिस्टेंस का नहीं किया गया पालन : दिल्ली से कई परेशानियों को झेलते हुए मजदूर जब अपने घर पहुंचे तो पहले इन मजदूरों को घर जाने से प्रशासन ने रोक दिया। इसके बाद इन मजदूरों को भेड़ -बकरी की तरह एक ट्रक पर बैठाकर आश्रय स्थल पहुंचाया गया।