Spread the love
- बाइक से आए अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
डेहरी आन सोन। रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के सुकहरा डेहरी गांव में रविवार की देर रात अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक 45 वर्षीय गजेंद्र सिंह सुकहारा डिहरी गांव का निवासी था। बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ ) राजकुमार सिंह ने यह जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दरवाजा पीटकर पहले गजेंद्र सिंह को घर से बाहर बुलाया उसके बाद उनके सीने में दो गोली दाग दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा। अबतक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।