लालू-राबड़ी का शासन जंगलराज था, तो आज  महाजंगलराज है :राजद

लालू-राबड़ी का शासन जंगलराज था, तो आज महाजंगलराज है :राजद

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। बिहार की सत्ता में 15 सालों से राज कर रही सरकार लालू-राबड़ी के शासनकाल को बार -बार जंगलराज कह रही है। इसका  जवाब देते हुए राजद ने बुधवार को  नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला और  कहा कि अगर लालू-राबड़ी का शासनकाल जंगलराज था तो वर्तमान सरकार के राज में महा जंगलराज है। इस बात […]

पटना बिहार की सत्ता में 15 सालों से राज कर रही सरकार लालू-राबड़ी के शासनकाल को बार -बार जंगलराज कह रही है। इसका  जवाब देते हुए राजद ने बुधवार को  नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला और  कहा कि अगर लालू-राबड़ी का शासनकाल जंगलराज था तो वर्तमान सरकार के राज में महा जंगलराज है। इस बात को हाईकोर्ट ने भी माना है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रेस वार्ता कर अपराध का  तुलनात्मक आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि कल यदि जंगलराज तथा महाजंगलराज है तो इन आंकड़ों को आप खुद ही देख लीजिए कहने की जरुरत नहीं है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि बिहार की एनडीए सरकार जंगलराज की  माला जपकर ही जदयू-भाजपा बिहार की सत्ता पर काबिज हैं। लेकिन पिछले 10 साल के शासनकाल में बिहार की जो स्थिति हो गई है वह जगंलराज नहीं महाजगंलराज है।  सिंह ने कहा कि मैं बिहार के सीएम नीतीश कुमार से कहा चाहता हूं कि अगर उनमें हिम्मत हो तो बताएँ  कि अगर जंगलराज वो था तो वर्ष 2005 से अबतक बिहार में अपराध के जो आंकड़े बता रहे हैं   वह क्या है। जगदानंद सिंह ने कहा है कि प्रदेश में 1990 से 2005 तक अपराध की घटनाएं घटीं । प्रति एक लाख पर अपराध की घटनाएं कम हुईं  लेकिन 2005 के बाद नीतीश कुमार के शासनकाल में अपराध तेजी से बढ़ा। यह हम नहीं कह रहे हैं । यह प्रदेश में अपराध के जो सरकारी आंकड़े हैं  वे कह रहे हैं । अगर हिम्मत है तो मेरे दस्तावेज को चुनौती दीजिएफिर मेरे सामने आइए। जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश जी आपने अपराध को 80 प्रतिशत पर पहुंचा दिया फिर भी जनता को बरगला रहे हैं। मुख्यमंत्री तो आप ही हैं फिर इसका जिम्मेवार भी तो कौन हुआ।  नीतीश कुमार ने  बिहार को बर्बाद कर दिया और इस बार कोरोना ने उनको नंगा कर दिया। अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा मजदूरों को लाओ। हमारे नेता तेजस्वी यादव ने तो पहले ही कहा था कि बिहार के प्रवासी श्रमिकों को वापस लाया जाएलेकिन नीतीश कुमार लॉकडाउन का हवाला देते रहे। 

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER