Spread the love
पीपराकोठी, पूर्वी चम्पारण। बीते दिन हुए सुनील सिंह के हत्या कांड के मामले में मृत्युंजय सिंह उर्फ़ छोटू सिंह व उसकी पत्नी निशा देवी, चंदन साह सहित छव नामजद व 5-6 अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है। इस संबंध में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सरिसवा निवासी मृतक सुनील सिंह के भाई कृष्णा सिंह ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया है। उसने अपने आवेदन में बताया है कि 30 दिसंबर की शाम 7 बजे मेरे दरवाजे पर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के पुलवाघट निवासी मृत्युंजय सिंह उर्फ छोटू सिंह व उसकी पत्नी निशा देवी, निमुईया तुरकौलिया निवासी चंदन साह व अज्ञात 5-6 लोग दो चार पहिया वाहन पर सवार होकर आए और नववर्ष की पार्टी के नाम पर ले गए। जब मेरे भाई रात में नही आये और सुबह में कुंवरपुर से भाभी का फोन आया कि यहां भी नही है तो हम लोगों ने खोजबीन आरंभ किया। खोजबीन के क्रम में शंकरसरैया पथ में कार में एक शव मिलने की जानकारी होने की सूचना ग्रामीणों से मिलते ही मुफस्सिल थाना पहुचे तो देखा कि यह मेरे भाई का शव है। उसने अपने आवेदन में बताया है कि छोटू सिंह के पत्नी व मेरे भाई के बीच प्रेम प्रसंग था जिसको लेकर छोटू सिंह व मेरे भाई के बीच विवाद भी हुआ था। जिसमे धमकी भी दी गई थी। बाद में सुनुयोजित ढंग से सुलह कराया गया था। दोनों शराब के कारोबार को भी करते थे। उसने अपने आवेदन में पूर्व में छतौनी निवासी नरेश पांडेय, सुधीर शर्मा व पवन शर्मा पर भी शराब कारोबार व रुपये के लेनदेन में विवाद होने व जान से मारने की धमकी देने की बात बताई है।