अभ्रक माफिया ने मुखिया को दी सर कलम करने की चेतावनी, मांगी 5 लाख की रंगदारी

अभ्रक माफिया ने मुखिया को दी सर कलम करने की चेतावनी, मांगी 5 लाख की रंगदारी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नवादा।नवादा  जिले के रजौली थाना क्षेत्र की सवैयाटाड़ पंचायत के मुखिया प्रदीप साव को अभ्रक माफिया गुटर यादव व विशाल यादव ने सर कलम कर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देते हुए 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग भी की  है। मुखिया ने थाने में इसकी लिखित करते हुए अपने जान माल […]

नवादा।नवादा  जिले के रजौली थाना क्षेत्र की सवैयाटाड़ पंचायत के मुखिया प्रदीप साव को अभ्रक माफिया गुटर यादव व विशाल यादव ने सर कलम कर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देते हुए 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग भी की  है। मुखिया ने थाने में इसकी लिखित करते हुए अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।  आवेदन में मुखिया ने कहा है, कि झारखंड के कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के चौधरीडीह गांव के गुटर यादव और उसके बेटे विशाल यादव नेे 13 मई की शाम मेरे घर के पास आकर मुझे पुलिस का मुखबिर बताकर काफी गाली गलौज की और कहा कि जान सेे मार कर फेंक देंगे ,नहीं तो 5 लाख रुपए बतौर रंगदारी के रूप में एक सप्ताह के भीतर पहुंचा दो ।अगर पैसा नहीं दिया तो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना ।मुखिया ने जब इसका विरोध किया तो उन दोनों ने  धक्का-मुक्की करते हुए उसकी बाइक की चाभी भी छीन ली ।माफिया व उग्रवादियों के चहेते गुटर यादव के डर से अब मुखिया ने प्रशासन की शरण में आकर उन दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है और कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मुखिया ने बताया कि गुटर यादव और उसका बेेटा  रजौली थाना क्षेत्र की सवैयाटाड़ पंचायत के वन क्षेत्र में अवैध रूप से अभ्रक का उत्खनन करता है जिसे उग्रवादियों के भी समर्थन प्राप्त है। जब इसकी खदान पर पुलिस व वन विभाग की छापेमारी होती है तो मेरे ऊपर आरोप लगाकर मेरे साथ गाली-गलौज और मारपीट करने पर उतारू हो जाता है। पंचायत के मुखिया होने की वजह से प्रशासन और वन विभाग की टीम जब भी यहां आती है तो उनसे मिलना मेरा कर्तव्य होता है। इसी वजह से इन लोगों के द्वारा मेरे ऊपर आरोप लगाया जाता है। घुटर यादव उग्रवादियों के सम्पर्क में है, जिस कारण वह किसी घटना को अंजाम दे सकता है।थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने कहा कि मुखिया ने लिखित आवेदन दिया  है। प्राथमिकी दर्ज कर नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER