केविवि वेब सेमिनार में नहीं भाग लेंगे कई दिग्गज, बिना सूचना पोस्टर पर नाम देने से नाराज है प्रो. अनिरुद्ध

केविवि वेब सेमिनार में नहीं भाग लेंगे कई दिग्गज, बिना सूचना पोस्टर पर नाम देने से नाराज है प्रो. अनिरुद्ध

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
सागर सूरज@बीएनएम । महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा 6 जून को आयोजित एक दिवसीय वेव सेमिनार के पोस्टर पर दर्ज अतिथियों के नाम को लेकर विभाग के कार्य शैली पर कई तरह के सवाल पैदा किये जा रहे है। कई ऐसे अतिथि है जिनको इस सेमिनार की जानकारी तक नहीं […]

सागर सूरज@बीएनएम । महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा 6 जून को आयोजित एक दिवसीय वेव सेमिनार के पोस्टर पर दर्ज अतिथियों के नाम को लेकर विभाग के कार्य शैली पर कई तरह के सवाल पैदा किये जा रहे है। कई ऐसे अतिथि है जिनको इस सेमिनार की जानकारी तक नहीं है फिर भी उनका नाम पोस्टर पर दिया गया बताया जाता है।खुद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं प्रख्यात राष्ट्रवादी विचारक प्रो. अनिरुद्ध देशपांडेय ने बॉर्डर न्यूज़ मिरर को बताया कि उन्हें इस सेमिनार की जानकारी नहीं है और वे इस सेमिनार में भाग नहीं ले रहे है। जबकि केविवि द्र्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी ‘कोरोनाकाल में उच्च शिक्षा की चुनौतियां एवं समाधान’ विषय पर केंद्रित होगा। वेब संगोष्ठी के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं प्रख्यात राष्ट्रवादी विचारक प्रो. अनिरुद्ध देशपांडेय होंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला के कुलपति प्रोफेसर कुलदीपचंद अग्निहोत्री, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति प्रो. नन्दकुमार यादव ‘इन्दु’ एवं हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर के कुलपति प्रो. एस.पी. बंसल होंगे। सनद रहे कि विशिष्ट अतिथि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला के कुलपति प्रोफेसर कुलदीपचंद अग्निहोत्री से बात की गयी तो वे पहले तो सेमिनार के दिन और तारीख की जानकारी लेनी चाही फिर कहा की संभव है वे सेमिनार में वे भाग ले।विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी जूम ऐप के माध्यम से आयोजित की जाएगी साथ ही इसका सीधा प्रसारण महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी किया जाएगा। इधर केविवि के मीडिया विभाग ने एक अन्य पोस्टर जारी करते हुए गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरएस दुबे को अतिथियों की सूची मे शामिल करते हुये दिखाय है, जबकि श्री दुबे ने भी वेबिनार में शामिल होने की बात से साफ़ इन्कार किया है।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER