कैमूर में बाप- बेटे की धारदार हथियार से काट कर हत्या

कैमूर में बाप- बेटे की धारदार हथियार से काट कर हत्या

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
भभुआ। कैमूर में पिता-पुत्र की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई। यह घटना बेलांव थाना क्षेत्र के तरांव गांव के बधार में शुक्रवार की रात में हुई।बाप -बेटे जंगली जानवरों से सब्जी की फसल की रखवाली कर रहे थे।मृतकों में 75 वर्षीय वंशी प्रसाद व उसके बड़े बेटे 45 वर्षीय ललन प्रसाद […]

भभुआ। कैमूर में पिता-पुत्र की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई। यह घटना बेलांव थाना क्षेत्र के तरांव गांव के बधार में शुक्रवार की रात में हुई।बाप -बेटे जंगली जानवरों से सब्जी की फसल की रखवाली कर रहे थे।मृतकों में 75 वर्षीय वंशी प्रसाद व उसके बड़े बेटे 45 वर्षीय ललन प्रसाद हैं। वह तरांव गांव के ही निवासी थे। मृतकों के पेट, सीना, गर्दन आदि शरीर के अंगों पर धारदार हथियार से हमले  और लाठी से पीटे जाने जैसे निशान नजर आ रहे थे।घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भभुआ ले जाने से पुलिस को रोक दिया। वह एसपी को घटना स्थल पर बुलाने, हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने, मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।इसके बाद  एसपी दिलनवाज अहमद पहुंचे और ग्रामीणों व पीड़ितों से बातचीत की। मृतक के परिजनों से एसपी व डीएसपी ने अकेले में भी बात की। प्रखंड प्रशासन ने पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपया व अंत्येष्टि योजना से राशि दिलवाने का आश्वासन दिया है । इस घटना की जानकारी परिजनों को शनिवार की भोर में पांच बजे तब हुई जब मृत वंशी का छोटा बेटा शेषनाथ खेत पर गया। उसने देखा कि खून से लथपथ पिता व भाई की लाशें खाट पर पड़ी हैं। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर डीएसपी अजय प्रसाद, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार करमचट, भगवानपुर, बेलांव, सबार पुलिस के साथ पहुंचे।एसपी ने हत्यारों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस दोनों शवों को  पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। उन्होंने बताया कि हत्यारे जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे। खून का सैंपल लिया गया है। उसे जांच के लिए पटना लैब में भेजा जाएगा।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER