चौबीस घंटे में रिकार्ड 1.30 लाख नमूनों की जांच

चौबीस घंटे में रिकार्ड 1.30 लाख नमूनों की जांच

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच बीते चौबीस घंटे में अभी तक के सर्वाधिक 5,423 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 49,242 हो गई है। वहीं अब तक 1,35,613 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के […]
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच बीते चौबीस घंटे में अभी तक के सर्वाधिक 5,423 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 49,242 हो गई है। वहीं अब तक 1,35,613 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक 2,926 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।
मृत्यु दर घटकर 1.56 प्रतिशत और रिकवरी दर बढ़कर हुई 72.21 प्रतिशत
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि राज्य में केस फैटेलिटी रेट (सीएफआर) यानी कोरोना के कुल मामलों में मृत्यु दर अब घटकर 1.56 प्रतिशत हो गई है। वहीं मरीजों के तेजी से ठीक होने के फलस्वरूप रिकवरी का प्रतिशत भी बढ़ रहा है और अब यह 72.21 प्रतिशत हो गया है।
कुल जांच का आंकड़ा 45 लाख के पार
राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में शनिवार को कुल 1,30,445 कोरोना नमूनों की जांच की गई। यह एक दिन में की गई अभी तक की सर्वाधिक जांच है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 45,51,619 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है। 
2,412 पूल के जरिए 13,425 नमूनों की हुई जांच
उन्होंने बताया कि शनिवार को 2,412 पूल के जरिए 13,425 नमूनों की जांच की गई। इनमें 2,139 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिसमें 294 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 273 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें 31 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
9.41 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें
स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक 68,519 इलाकों में 2,72,206 टीमों ने 1,87,02,271 करोड़ घरों का सर्वेक्षण किया है। इसके तहत 9,41,16,419 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है।
23,942 लोग होम आइसोलेशन में करा रहे इलाज
उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 23,942 लोग होम आइसोलेशन यानि घर पर रहकर इलाज की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। वहीं 2,098 लोग निजी अस्पतालों, 252 मरीज एल-1 प्लस की सेमिपेड फैसिलिटी और शेष राज्य सरकार की एल-1, एल-2 व एल-3 की व्यवस्था के तहत विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक कुल 74,100 लोग होम आइसोलेशन सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। इनमें से 50,158 लोगों को डिस्चार्ज घोषित किया जा चुका है।
आरोग्य सेतु एप को लेकर 10 लाख लोगों को किया जा चुका है फोन
प्रदेश में ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करने वालों के जो अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें कन्ट्रोल रूम और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 के जरिए फोन किया जा रहा है। अभी तक 10 लाख लोगों को फोन कर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
प्रदेश में 62,744 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित
प्रदेश में कुल 62,744 ‘कोविड हेल्प डेस्क’ की स्थापना की जा चुकी है। इनके जरिए 6,72,275 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की गई। इनमें ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर उपलब्ध हैं। इन सभी इकाइयों में सैनिटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER