टिड्डियो के सम्भावित हमले से सतर्क किसान रतजग्गा करने को मजबूर

टिड्डियो के सम्भावित हमले से सतर्क किसान रतजग्गा करने को मजबूर

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बक्सर| उत्तर प्रदेश के रास्ते टिड्डियो के सम्भावित हमले को लेकर बिहार -यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रो के किसान भय वस रतजग्गा कर रहे है |यहा तक की किसान स्थानीय स्तर पर दस्ता बनाकर यह काम कर रहे है |यह दस्ता ढोल ,नगाड़े ,टिन ,थाल से लैस है कही -कही के दस्ते तो सामूहिक खर्च पर […]

बक्सर| उत्तर प्रदेश के रास्ते टिड्डियो के सम्भावित हमले को लेकर बिहार -यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रो के किसान भय वस रतजग्गा कर रहे है |यहा तक की किसान स्थानीय स्तर पर दस्ता बनाकर यह काम कर रहे है |यह दस्ता ढोल ,नगाड़े ,टिन ,थाल से लैस है कही -कही के दस्ते तो सामूहिक खर्च पर डीजे वाद्ययंत्र को भी तैयार रखे हुए है |यही तैयारी  बक्सर जिले समेत यूपी के गाजीपुर ,बलिया आदि जानपद के किसानो ने भी कर रखी  है | टिड्डियो के सम्भावित हमले को लेकर सतर्क बक्सर जिला प्रशासन मुख्यालय समेत प्रखंड स्तर तक बैठक कर रहा है |जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि विभाग और जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारी किसानो के बीच जाकर टिड्डियो के बचाव हेतु उपायों की जानकारिया दे रहे है |इस बाबत आज सोमवार सूर्योदय पूर्व इटाढ़ी ,राजपुर और बक्सर के दियरा क्षेत्र के किसानो से माकड्रिल कराया गया | टिड्डी दल के हमले की आशंका को देखते हुए स्थानीय दियरा क्षेत्र के सब्जी उत्पादकों में भय का  है |इन दिनों करोना की मार झेल रहे स्थानीय किसान अब एक नई मुसीबत को लेकर हतास है |गंगा के दियरा क्षेत्र से दीगर जिले के दक्षिणी छोर के किसान थोड़ी  शकुन की स्थिति में है ,क्योकि गेहू  फसलकी कटाई के बाद उसका सुरक्षित भंडारण कर चुके है और खेतो में धान के बिज अभी नही डाले गये है |इसके अलाव परम्परागत खेती से इतर बागवानी ,फल उत्पादन से जुड़े किसान निश्चित तौर पर भयभीत है |मेंथा की खेती से जुड़े किसानो के बीच विशेष भय का आलम है उनके पौधे तैयार है |सम्भावित टिड्डियो के हमले को लेकर स्थानीय किसान राजेश सिंह ,जयंत मिश्रा रूद्र पाण्डेय ,प्रशांत राय ने कहा यह मुसीबत की घड़ी है |हर बार पाकिस्तान से चल कर राजस्थान से ही लौट जाने वाला टिड्डियो का दस्ता इस बार देश के अन्दर तक आने की फिराक में है |स्थानीय प्रशासन भी टिड्डियो के अज्ञात हमले से निपटने के लिए टास्क फ़ोर्स समेत रसायन छिडकाव और भी  कई प्रकार की तैयारियों को अमली जामा पहना चुका है |

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER