दाऊद के पास 14 पासपोर्ट, 5 पाकिस्तान ने दिए

दाऊद के पास 14 पासपोर्ट, 5 पाकिस्तान ने दिए

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नई दिल्ली। ​आतंकवादी संगठनों ​और आतंकवादियों की सूची में पाकिस्तान ने 1993 ​के ​मुंबई बम विस्फोटों के बाद भारत के लिए सबसे वांछित आतंकवादी ​​​​​​​​​​दाऊद इब्रा​हिम​ के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।​ दशकों से पाकिस्तान में रह रहे ​दाऊद ​​को वहां दर्जनों नाम से जाना जाता है​। ​दाऊद को भारत के अलावा पाकिस्तान और सऊदी अरब की ओर से कुल 14 पासपोर्ट जारी किए […]
नई दिल्ली। ​आतंकवादी संगठनों ​और आतंकवादियों की सूची में पाकिस्तान ने 1993 ​के ​मुंबई बम विस्फोटों के बाद भारत के लिए सबसे वांछित आतंकवादी ​​​​​​​​​​दाऊद इब्रा​हि​ के बारे में विस्तार से जानकारी दी है​ दशकों से पाकिस्तान में रह रहे दाऊद ​​को वहां दर्जनों नाम से जाना जाता है। दाऊद को भारत के अलावा पाकिस्तान और सऊदी अरब की ओर से कुल 14 पासपोर्ट जारी किए गए​​ इसमें पांच पासपोर्ट पाकिस्तान से जारी किये हैं। ​​उसके पास भारत के अलावा पाकिस्तानी पासपोर्ट नंबरों और कराची में उनके पते का ​भी खुलासा ​किया गया ​है​​​​​​
 
​सूची के अनुसार दाऊद के​ पास पाकिस्तान में जारी​​ किए गए पांच पासपोर्ट​​ ​भी हैं​​​​​ ​दाऊद​ के नाम 12 अगस्त 1991 को रावलपिंडी​, पाकिस्तान ​से जारी ​पासपोर्ट सी-866537​, जुलाई 1996 में कराची​ से जारी ​पासपोर्ट ​सी-267185​, जुलाई 2001 में रावलपिंडी से जारी पासपोर्ट ​एच​-122359​​, ​​12 अगस्त 1991 ​को रावलपिंडी ​में जारी पासपोर्ट ​जी-866537​ और केसी-285901​ हैं​ ​इन ​पांचों पासपोर्ट में से​​ पाकिस्तान का दावा है कि इब्राहिम ने 12 अगस्त 1991 ​को रावलपिंडी ​से जारी पासपोर्ट ​जी-866537 ​और अगस्त 1985 में दुबई ​से जारी पासपोर्ट​ ​का इस्तेमाल नहीं किया है​ पाकिस्तान ने भारत के इस तर्क को भी स्वीकार कर लिया है कि इब्राहिम क्लिफ्टन​,​ कराची में रहता है।​ सूची में उसका पता कराची​ में व्हाइट हाउस, सऊदी मस्जिद, क्लिफ्टन के पास​ बताया गया है​ ​​​कराची के नूराबाद के पहाड़ी इलाके में उसका आलीशान बंगला है​​​​
 
पाक सरकार के अनुसार, ​​दाऊद को भारत के अलावा पाकिस्तान और सऊदी अरब की ओर से कुल 14 पासपोर्ट जारी किए गए।उसका पहला पासपोर्ट भारत की ओर से 30 जुलाई 1975 को जारी किया गया था​ जुलाई 2001 में रावलपिंडी में पासपोर्ट जारी किया गया था​ ​हालांकि रावलपिंडी से जारी एक और पासपोर्ट की तारीखों का जिक्र नहीं किया गया है​ ​पाकिस्तानी ​सूची में यह ​भी ​स्पष्ट ​किया गया ​है कि ​​दाऊद इब्रा​हि​ को सरकार से कोई राष्ट्रीय पहचान संख्या जारी नहीं ​किया गया है​ ​भारतीय एजेंसी ​​के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान ने वित्तीय कार्रवाई टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे सूची से बचने के लिए ​पाकिस्तान ने दाऊद इब्रा​हिम के ​अपने मुल्क में रहना स्वीकार ​किया है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER