पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष की उपलब्धियां हैं अद्भुत और अकल्पनीय: डॉ.प्रेम रंजन

पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष की उपलब्धियां हैं अद्भुत और अकल्पनीय: डॉ.प्रेम रंजन

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
आरा। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम नागरिकों को अवगत कराने को ले भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने पार्टी कार्यालय में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे […]

आरा। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम नागरिकों को अवगत कराने को ले भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने पार्टी कार्यालय में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्षो की अद्भुत और अकल्पनीय उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा के आम चुनाव के बाद लोगो के पहले से अधिक बड़े समर्थन और वृहद जनादेश के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की शानदार वापसी हुई तो साफ हो गया कि न्यू इंडिया के विजन को देश वासियों ने समर्थन दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदियों से चल रहे विवादों को खत्म करने से लेकर आधुनिक सामाजिक व्यवस्था की बुराइयों को खत्म करने की दिशा में ऐतिहासिक फैसले लेने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए दशकों से चल रहे विवाद को खत्म करते हुए धारा 370 को हटा दिया। सदियों पुराने संघर्ष पर पूर्ण विराम लगाते हुए राम मंदिर निर्माण का रास्ता निकलवा दिया। तीन तलाक पर कानून बनाये तो देश की करुणा के प्रतीक नागरिकता संशोधन बिल को लागू किया। पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष में ऐतिहासिक निर्णयों के बीच अनेक फैसले, अनेक बदलाव ऐसे भी हैं जिन्होंने भारत की विकास यात्रा को नई गति दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इन वर्षो में जनता की अपेक्षाओं को पूरा किया है। पीएम ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद के गठन को लेकर जहां सेनाओं में समन्वय को बढ़ाया वही मिशन गगनयान के लिए भारत ने प्रयास तेज किये हैं। जिलाध्यक्ष डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि दूसरे कार्यकाल में गरीबो,महिलाओं, किसानों,युवाओ को सशक्त बनाने के लिए कई कार्य शुरू हुए हैं। किसान सम्मान निधि के दायरे में देश के सभी किसान आ गए हैं।  किसान सम्मान निधि योजना से देश के 9 करोड़ 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 72 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा कराई गई है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की शुरुआत कर देश के 15 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरो में पाइप के द्वारा पीने का शुद्ध पानी पहुंचाया गया है।  बोडो समझौता के अलावे आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत 20 लाख हजार करोड़ के पैकेज से भारत को जहां स्वदेशी और स्वावलंबन के रास्ते पर ले चलने की शुरुआत हुई है वही आयुष्मान योजना से एक करोड़ लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला है। वैश्विक महामारी कोरोना संकट में पीएम मोदी के कार्यो की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि समय रहते लॉक डाउन कर देश को महामारी के केंद्र में आने से रोका गया।अगर समय से लॉक डाउन नही होता तो 130 करोड़ की आबादी वाले अपने देश की स्थिति आज बर्बादी के रास्ते पर होती और स्थिति को संभालना सम्भव नही था। भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर मार्गदर्शक और पथप्रदर्शक बन कर उभरा है।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER