मई में बैंकों में रहेगी 13 दिनों की छुट्टी, सूची देखकर करें जरूरी काम

मई में बैंकों में रहेगी 13 दिनों की छुट्टी, सूची देखकर करें जरूरी काम

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नई दिल्‍ली  । कोविड-19 की महामारी और देशव्‍यापी लॉकडाउन के दौरान बैंक खुले हैं और बैंकिंग से जुड़े कामकाज हो रहे हैं। लेकिन, शुक्रवार से शुरू हो रहे मई महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह की छुट्टियों की वजह से बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे, जिसमें रविवार और दूसरे शनिवार की छुट्टी भी […]

नई दिल्‍ली  । कोविड-19 की महामारी और देशव्‍यापी लॉकडाउन के दौरान बैंक खुले हैं और बैंकिंग से जुड़े कामकाज हो रहे हैं। लेकिन, शुक्रवार से शुरू हो रहे मई महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह की छुट्टियों की वजह से बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे, जिसमें रविवार और दूसरे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है।

गौरतलब है कि देशव्‍यापी लॉकडाडन के दौरान बैंकिंग सेवा को इस दायरे से बाहर रखा गया है। बैंक नियमित रूप से प्रतिदिन खुल रहे हैं। हालांकि, कामकाजी घंटों को फिलहाल घटा दिया गया है, जबकि कुछ सेवाओं को अस्थायी तौर से रोक दी गई है। इस दौरान कर्मचारियों की संख्या भी कम है।

इस बीच मई महीने में 13 बैंकों में छुट्टयिां पड़ रही है। दरअसल 30 दिन में से मात्र 17 दिन ही बैंकों में कामकाज होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक मई महीने में मजदूर दिवस,बुद्ध पूर्णिमा और ईद-उल-फितर सहित कई त्योहारों की वजह से बैंक में अवकाश रहने वाले है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे। मई, 2020 में बैंकों में होनी वाली छुट्टियां इस प्रकार है:-

मई महीने में बैंकों की छुट्टियां :-

1 मई: मजदूर दिवस (सभी राज्यों में)
3 मई: रविवार (सभी राज्यों में)
7 मई: बुद्ध पूर्णिमा (पटना, तिरुवनंतपुरम, कोलकाता, कोच्चि, इंफाल, बेलापुर, मुंबई, नागपुर, पणजी, हैदराबाद, गुवाहटी, चेन्नई, बेंगलुरु)
8 मई: रवीन्द्र नाथ टैगोर जयंती (कोलकाता)
9 मई: माह का दूसरा शनिवार (सभी राज्यों में)
10 मई: रविवार (सभी राज्यों में)
17 मई: रविवार (सभी राज्यों में)
21 मई: शब-ए-कादर (जम्मू, श्रीनगर)
22 मई: जुम्मा अलविदा (जम्मू, श्रीनगर)
23 मई: माह का चौथा शनिवार (सभी राज्यों में)
24 मई: रविवार (सभी राज्यों में)
25 मई: ईद-उल-फितर (सभी राज्यों में)
31 मई: रविवार (सभी राज्यों में)।

उल्‍लेखनीय है कि यदि आप बैंक छुट्टी की इस लिस्ट को देखकर बैंक के ब्रांच के लिए घर से निकलेंगे तो आपको असुविधा नहीं होगी। दरअसल लॉकडाउन की इस अवधि में अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंकों ने कई तरह की पहल की है।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER