रेलवे ट्रैक उड़ाए जाने के मामले के आरोपित हार्डकोर नक्सली नवल सहनी गिरफ्तार

रेलवे ट्रैक उड़ाए जाने के मामले के आरोपित हार्डकोर नक्सली नवल सहनी गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नीरज कुमार सिंह: मोतिहारी,पूर्वी चम्पारण। एसपी अभियान एच एस गौरव द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पताही थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर हाईकोर नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार किया गया है । हाईकोर नक्सली एरिया कमांडर द्वारा मोतिहारी जिले के चकिया अनुमंडल के मनीछपरा […]

नीरज कुमार सिंह:

मोतिहारी,पूर्वी चम्पारण। एसपी अभियान एच एस गौरव द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पताही थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर हाईकोर नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार किया गया है । हाईकोर नक्सली एरिया कमांडर द्वारा मोतिहारी जिले के चकिया अनुमंडल के मनीछपरा में रेलवे पटरी पर माइंस एवं केन बम लगा के उड़ाए जाने के मामले में आरोपित हार्ड कोर नक्सली पताही थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी एरिया कमांडर नवल सहनी को मंगलवार की देर रात्रि खादेड़ कर अभियान एसपी एच एस गौरव, एसएसबी के इंस्पेक्टर एवं प्रभारी थानाध्यक्ष गंगा दयाल ओझा की संयुक्त कारवाई में गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत मोतिहारी जेल भेज दी गई है। अभियान एसपी एचएस गौरव ने बताया कि चकिया अनुमंडल क्षेत्र के मोतिहारी मुज़फ्फरपुर रेलवे लाइन मनिछपरा गांव के बीच नक्सलियों ने 24 मार्च 2014 को रेलवे पटरी पर माइंस लगाकर उड़ा दी थी। जिसको लेकर चकिया थाने में कांड संख्या 151/2014 में एक दर्जन नामजद नक्सलियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। हालांकि माइंस विस्फोट होने के बाद इसमें बहुत बड़ी रेलवे हादसा होते होते बचा, जिसमें रेल ड्राइवर के सूझ बूझ से बहुत बड़ी हादसा होते होते बची थी। वहीं पूछताछ के दौरान नक्सली नवल साहनी ने बताया कि नक़्क़सलियो के लिए बारूदी सुरंग बिछाने व केन बम लगाने का प्रशिक्षण झारखण्ड के चतरा पलामू में लिया था। तब से पीछे मुड़ कर नही देखा। प्रतिबंधीत नक्सली संगठन एमसीसीआई का एरिया कमांडर के रुप में संगठन ने जिम्मेवारी ली थी। और संगठन के लिए कार्य करते रहा। इधर रेलवे ट्रैक की घटना के बाद से पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी।छापेमारी अभियान में मधुबन एसएससी के कमांडेंट प्रदीप कुमार, एसएसबी कंपनी के 32 वीं बटालियन इंसपेक्टर जगत सिंह, दरोगा बिरसा उराव, शिव जालंधर सिंह, सहीत सैप, बीएमपी व एसएसबी के जवान शामिल थे।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER