किशनगंज में आंधी से सीमावर्ती क्षेत्र में तबाही

किशनगंज में आंधी से सीमावर्ती क्षेत्र में तबाही

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
किशनगंज।बिहार के सीमांचल के किशनगंज  जिले के नेपाल सीमावर्ती प्रखंडों क्षेत्र में भीषण आंधी तबाही लेकर आयी। पोठिया प्रखंड क्षेत्र तैयबपुर में आंधी से पेड़ गिरकर झोपरी नुमा गैरेज में रखे चार पहिया वाहन को चकनाचूर कर दिया ।  बुधवार देर रात करीब नौ बजे स्थानीय ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र, पोठिया प्रखंड क्षेत्र में जगह- जगह  […]

किशनगंज।बिहार के सीमांचल के किशनगंज  जिले के नेपाल सीमावर्ती प्रखंडों क्षेत्र में भीषण आंधी तबाही लेकर आयी। पोठिया प्रखंड क्षेत्र तैयबपुर में आंधी से पेड़ गिरकर झोपरी नुमा गैरेज में रखे चार पहिया वाहन को चकनाचूर कर दिया ।

 बुधवार देर रात करीब नौ बजे स्थानीय ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र, पोठिया प्रखंड क्षेत्र में जगह- जगह  पेड़ गिरे।कहीं आंधी से घर के ऊपर 11000 बोल्ट तार टुटकर गिरे ,  छप्पर उड़े तो कहीं आम लीची के फलों को बर्बाद किया।मक्के के भी तैयार फसलों के पौधे को खेतों में ही धाराशारी कर डाला । जिसके कारण स्थानीय इलाके के  किसानों को  इस क्षेत्र में नुकसान पहुँचाया है।इस महीने के शुभारंभ एवं गत महीने के अंतिम सप्ताह में लगातार  बेमौसम  यहां के किसानों का बुरा दिन लेकर   बारिश, आंधी व ओला आया  है। दूसरी ओर कोरोना महामारी में लोगों के जन-जीवन को प्रभावित कर रहा है ।  
हालाँकि जिला प्रशासन ने  क्षतिग्रस्त से संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा आकलन के बाद मुआवजा देने की घोषणा कर चुके हैं।यहां इस आंधी के बाद फिर एक बार संबंधित  विभाग अधिकारी क्षतिग्रस्त क्षेत्र दौरा करने में जुट गए हैं ।
Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER