31 दिसंबर से 02 जनवरी तक सभी पार्क एवं उद्यान रहेंगे बंद

31 दिसंबर से 02 जनवरी तक सभी पार्क एवं उद्यान रहेंगे बंद

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

बेतिया। कोविड-19 संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रसार को देखते हुए पश्चिम चंपारण जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सभी तैयारियां अपडेट रखने का निदेश जारी किया गया है। साथ ही की जा रही तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है ताकि जिलेवासियों को कोविड संक्रमण के संभावित खतरे से बचाया जा सके। इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि ऐहतियातन जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानाओं में सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखी जाय। किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि अविलंब जिले के सभी व्यस्कों को टीका के दोनों डोज दिलाना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप टेस्टिंग कराना सुनिश्चित किया जाय।
29dl_m_177_29122021_1
उन्होंने कहा कि गृह विभाग द्वारा जारी निदेश के आलोक में जिले के सभी पार्क एवं उद्यान (जैविक उद्यान सहित) 31 दिसंबर से 02 जनवरी 2022 तक पूर्णतः बंद रहेंगे। साथ ही सभी प्रकार के सामाजिक/राजनीतिक/मनोरंजन/खेलकूद/शैक्षणिक/सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों/कार्यक्रमों में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग आदि कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित कराने का दायित्व आयोजन/कार्यक्रम के प्रबंधक को दिया गया है। उन्होंने निदेश दिया कि सभी अधिकारी गृह विभाग द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को देखते हुए सभी अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करें, सैनेटाईजर का उपयोग करें। इसके साथ अन्य कोविड अनुकूल व्यवहार का शत-प्रतिशत अनुपालन करें। उन्होंने अपील किया कि अबतक जिन व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 टीका का दोनों डोज नहीं लिया गया है, वे तुरंत टीका लें। कोविड-19 टीका का दोनों डोज लेना अतिआवश्यक है।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER